---विज्ञापन---

Maruti Swift के बाद अब कंपनी लॉन्च करेगी यह नई कार, मिलेगी 30 की माइलेज और बहुत कुछ…

नई Maruti New Dzire में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी। यह न्यू जनरेशन कार ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा के साथ आएगी। कंपनी अपनी इस कार में सीएनजी इंजन भी ऑफर करेगी।

Edited By : Amit Kasana | May 6, 2024 08:00
Share :
Maruti Dzire

Maruti Dzire facelift expected launch june details in hindi: Maruti Swift के नए अपडेट वर्जन का कार लवर्स को बेसब्री से इंतजार है, यह कार 9 मई को लॉन्च होगी, इसमें पहली बार हाइब्रिड Z सीरीज इंजन मिलेगा। अब Swift के बाद कंपनी अपनी हाई सेल सेडान Maruti Dzire का नया facelift वर्जन पेश करने वाली है। नई कार के फ्रंट लाइट और ग्रिल में बदलाव किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Maruti Swift में हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी, जो कार को एडिशन पावर देगी। नई Dzire में भी पहले हाइब्रिड बाद में रेगुलर सीएनजी और अन्य वेरिएंट मिलने के आसार हैं। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। बताया जा रहा है यह कार जून 2024 में पेश कर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

Maruti Dzire

सीएनजी इंजन में 31.12km/kg की माइलेज निकलने का दावा

जानकारी के अनुसार फिलहाल बाजार में मौजूद Maruti Dzire शुरुआती कीमत 8.01 लाख रुपये में आती है। इसका सीएनजी वर्जन 10.26 लाख और टॉप मॉडल 11.37 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलने का अनुमान है। कार के पेट्रोल वर्जन में 22.41 kmpl की माइलेज निकलती है, वहीं, कंपनी इसके सीएनजी इंजन में 31.12km/kg निकलने का दावा करती है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का ऑप्शन भी मिलेगा।

नई Dzire कंपनी की फोर्थ जनरेशन कार होगी

नई Dzire कंपनी की फोर्थ जनरेशन कार होगी, जो बाजार में Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze को टक्कर देगी। इस सॉलिड कार में 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, यह सड़क पर 89 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देगी। यह हाई स्पीड कार है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

---विज्ञापन---

नई Maruti New Dzire में यह भी मिलेगा

  • यह 5 सीटर कार है, इसमें चार वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे।
  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस कनेक्टिविटी मिलेगी।
  • यह न्यू जनरेशन कार ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा के साथ आएगी।
  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
  • यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन में मिलेगी

ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की 9 लाख से कम कीमत वाली यह कारें है बेस्ट, 30 की माइलेज और शानदार फीचर्स

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 06, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें