---विज्ञापन---

Maruti ने Hyundai और Toyata की कर दी बोलती बंद, बस छाती ताने खड़ा Tata

Maruti Cars: बीते सितंबर में पहले नंबर पर Maruti Baleno की कुल 18417 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद Maruti Wagon R के 16250 यूनिट्स की ब्रिकी हुई।

Edited By : Amit Kasana | Oct 9, 2023 07:00
Share :
maruti beat hyundai and toyota in sales
maruti beat hyundai and toyota in sales

Maruti Cars: इंडियन कार बाजार में हैचबैक और एसयूवी कारों की अधिक डिमांड है। सितंबर 2023 में सबसे अधिक इन्हीं कारों की डिमांड रही है। टॉप 5 की बात करें तो बिक्री होने वाली सबसे अधिक चार गाड़ियां मारुति सुजुकी की थी। इनमें केवल एक कार टाटा की रही। जबकि टोयोटा और हुंडई जैसे बड़े कार निर्माता कंपनियों की गाड़ियां पांचवें से निचले पायदान पर रहीं।

Tata Nexon के 15325 यूनिट्स की ब्रिकी

आंकड़ों पर गौर करें तो बीते सितंबर में पहले नंबर पर Maruti Baleno की कुल 18417 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद Maruti Wagon R के 16250 यूनिट्स की ब्रिकी हुई। तीसरे नंबर पर Tata Nexon के 15325 यूनिट्स की ब्रिकी हुई। इसके बाद चौथे नंबर पर Maruti Brezza के 15,001 यूनिट्स और Maruti Swift के 14703 यूनिट्स की बिक्री हुई।

---विज्ञापन---
maruti  baleno

maruti baleno

Maruti Baleno की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये 

इसके अलावा Hyundai Creta इस सूची में 12717 यूनिट्स की ब्रिकी के साथ 9वें नंबर पर रही और Toyota Innova Crysta + HyCross 8900 यूनिट्स बिक्री के साथ 17वें नंबर पर रही। Maruti Baleno के फीचर्स और कीमत की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह कंपनी की धाकड़ हैचबैक कार है।

कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन

मारुति बलेनो का टॉप वेरिएंट 9.88 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में चार वेरिएंट Sigma, Delta, Zeta, and Alpha ऑफर किए जा रहे हैं। कार में छह मोनोटोन और 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस कार में सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन आते हैं। कार में कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर कर रही है।

---विज्ञापन---

Toyota Innova Crysta   HyCross

Toyota Innova Crysta HyCross

कार में 991 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Toyota Innova Hycross की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 18.82 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का टॉप मॉडल 30.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह कार छह वेरिएंट G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O) में आता है। यह 7 सीटर कार है, जिसमें सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बिग साइज एसयूवी कार में 991 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट इंजन

Toyota Innova 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है। इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन आता है। यह इंजन 186 PS की पावर और 206 Nm का टॉर्क देती है। कार का पेट्रोल इंजन मैक्सिमम 23.24 kmpl की माइलेज देता है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट इंजन दिया गया है। इस कार में सनरूफ क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 09, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें