Mahindra XUV7XO facelift: महिंद्रा अपनी पॉपुलर SUV XUV700 को अब नए और ज्यादा प्रीमियम अवतार में पेश करने की तैयारी में है. इस फेसलिफ्ट मॉडल को Mahindra XUV7XO नाम से लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि XUV7XO सिर्फ लुक में बदलाव तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें ऐसे हाई-टेक और लग्जरी फीचर्स मिलेंगे, जो अब तक महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUVs में ही देखने को मिले थे. फैमिली यूज़, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी तीनों को ध्यान में रखकर तैयार की गई XUV7XO, मौजूदा XUV700 से एक बड़ा अपग्रेड साबित हो सकती है.
ट्रिपल स्क्रीन सेटअप बनेगा सबसे बड़ा हाईलाइट
Mahindra XUV7XO का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ट्रिपल स्क्रीन लेआउट होगा. SUV में तीन 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सकती हैं. इनमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग एंटरटेनमेंट स्क्रीन शामिल होगी. ऐसा सेटअप पहले महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और XEV 9S में देखा गया है.
16-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम
नई XUV7XO में 16-स्पीकर वाला Harman Kardon साउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है. यह मौजूदा XUV700 के 12-स्पीकर Sony सिस्टम से कहीं ज्यादा दमदार और क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस देगा, जो लंबी फैमिली ट्रिप को और मजेदार बना देगा.
BYOD टैबलेट डॉक से मिलेगा रियर पैसेंजर्स को एंटरटेनमेंट
सेकंड रो में बैठने वाले यात्रियों के लिए BYOD यानी ‘ब्रिंग योर ओन डिवाइस’ टैबलेट डॉक दिया जा सकता है. इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट होगा, जिससे सफर के दौरान मोबाइल या टैबलेट इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा.
पावर्ड को-ड्राइवर सीट और बॉस मोड
XUV7XO में पावर्ड को-ड्राइवर सीट मिलने की संभावना है, जिसमें बॉस मोड फीचर भी होगा. इसकी मदद से पीछे बैठा पैसेंजर फ्रंट सीट को एडजस्ट कर ज्यादा लेगरूम पा सकेगा.
पावर्ड टेलगेट से बढ़ेगी सुविधा
नई SUV में इलेक्ट्रिक पावर्ड टेलगेट दिया जा सकता है. आजकल प्रीमियम SUVs में यह फीचर काफी जरूरी माना जाता है, खासकर जब हाथों में सामान हो.
मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
केबिन को और ज्यादा लग्ज़री फील देने के लिए XUV7XO में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलने की उम्मीद है. रात के समय यह फीचर कार के इंटीरियर को काफी प्रीमियम बना देगा.
स्लाइडिंग सेकंड रो सीट्स से मिलेगा ज्यादा स्पेस
महिंद्रा सेकंड रो सीट्स में स्लाइडिंग फंक्शन भी दे सकती है. इससे जरूरत के हिसाब से लेगरूम या बूट स्पेस को एडजस्ट करना आसान होगा.
वेंटिलेटेड रियर सीट्स का मिलेगा आराम
गर्म मौसम को ध्यान में रखते हुए XUV7XO में वेंटिलेटेड रियर सीट्स दी जा सकती हैं. यह फीचर खासतौर पर फैमिली खरीदारों के लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित होगा.
AR हेड-अप डिस्प्ले से मिलेगा फ्यूचरिस्टिक एक्सपीरियंस
SUV में AR यानी ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. यह 3D नेविगेशन और जरूरी ड्राइविंग जानकारी को सीधे विंडशील्ड पर दिखा सकेगा.
रियर वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा
सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए रियर वायरलेस फोन चार्जर भी दिया जा सकता है. इससे चार्जिंग के लिए केबल लगाने की झंझट खत्म हो जाएगी.
क्या होगी खास बात?
Mahindra XUV7XO को ज्यादा टेक्नोलॉजी, बेहतर कम्फर्ट और प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. अगर आप एक ऐसी फैमिली SUV की तलाश में हैं जो लुक्स के साथ-साथ फीचर्स में भी आगे हो, तो XUV7XO आपके लिए एक दमदार विकल्प बन सकती है.
ये भी पढ़ें- SUV खरीदने से पहले देखें ये लिस्ट, पैनोरमिक सनरूफ वाली ये 5 कार हैं बेस्ट ऑप्शन










