Mahindra Cars: महिंद्रा की XUV300 TurboSport की कीमतों में कंपनी ने 43,000 रुपये का इजाफा किया है। इसके अलावा कंपनी ने XUV300 TurboSport के W6 वेरिएंट पर 36,400 रुपये, W8 मोनोटोन पर 37,300 रुपये, W8 डुअल-टोन वेरिएंट पर 34,000 रुपये, W8 (O) डुअल-टोन वेरिएंट की कीमतों में 40,400 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है।
यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है
बढ़ी हुई कीमत के बाद अब XUV300 TurboSport शुरूआती कीमत 10.71 लाख रुपये से 13.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कंपनी की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 128 bhp की पावर और 230 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स मिलते हैं।