---विज्ञापन---

ऑटो

Mahindra XUV 7XO लॉन्च, जानें किस वेरिएंट की कितनी कीमत? बुकिंग और डिलीवरी तक की हर जरूरी जानकारी

Mahindra ने अपनी नई फ्लैगशिप SUV XUV 7XO को भारतीय बाजार में उतार दिया है. नई कीमतें, कई वेरिएंट ऑप्शन और डिलीवरी को लेकर कंपनी की खास प्लानिंग ने लॉन्च के साथ ही SUV सेगमेंट में हलचल मचा दी है. जानें है इसके वेरिएंट और उनकी कीमत, साथ ही कैसे और कब कर सकते हैं बुकिंग?

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 6, 2026 13:01
Mahindra XUV 7XO
Mahindra XUV 7XO की कीमत से लेकर डिलीवरी की हर डिटेल जानें.

Mahindra XUV 7XO Variants And Price Detail: महिंद्रा ने आखिरकार अपनी मोस्टअवेडेट फ्लैगशिप ICE SUV, नई Mahindra XUV 7XO को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह SUV असल में XUV700 का ही एक पूरी तरह अपडेटेड और ज्यादा प्रीमियम अवतार है, जिसे नए नाम और नए अप्रोच के साथ पेश किया गया है. 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई XUV 7XO सीधे तौर पर फैमिली खरीदारों और प्रीमियम SUV सेगमेंट को टारगेट करती है. डिजाइन, फीचर्स और वेरिएंट ऑप्शंस के मामले में इसे पहले से ज्यादा मजबूत बनाया गया है.

XUV 7XO के नए अवतार में क्या खास

Mahindra XUV 7XO को कंपनी की अब तक की सबसे एडवांस ICE SUV के तौर पर पेश किया गया है. यह कार XUV700 पर बेस्ड है, लेकिन इसमें डिजाइन और फीचर्स के स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं. खास बात यह है कि इसका फ्रंट प्रोफाइल पहले अनुमान लगाए जा रहे XEV 9S जैसा न होकर, XUV 3XO से ज्यादा मिलता-जुलता नजर आता है, जिससे इसे एक अलग पहचान मिलती है.

---विज्ञापन---

Mahindra XUV 7XO वेरिएंट्स की पूरी लिस्ट

Mahindra XUV 7XO को कुल छह वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें AX, AX3, AX5, AX7, AX7-T और AX7-L शामिल हैं. हर वेरिएंट को अलग-अलग बजट और जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिससे ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प मौजूद रहते हैं.

---विज्ञापन---

इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शंस

इस SUV में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं. इसके अलावा डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) का भी विकल्प दिया गया है, जो इसे ऑफ-रोड और लॉन्ग ड्राइव के लिए ज्यादा सक्षम बनाता है.

Mahindra XUV 7XO की वेरिएंट-वाइज कीमतें

Mahindra XUV 7XO की कीमत वेरिएंट और पावरट्रेन के हिसाब से बदलती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.66 लाख से शुरू होकर 24.92 लाख रुपये तक जाती है. पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.66 लाख से 23.64 लाख रुपये  के बीच है, जबकि डीजल वेरिएंट 14.96 लाख से 24.92 लाख रुपये तक जाता है. 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट के हिसाब से भी कीमतों में फर्क देखने को मिलता है.

वेरिएंट2.0L टर्बो पेट्रोल MT2.0L टर्बो पेट्रोल AT2.2L डीजल MT2.2L डीजल AT2.2L डीजल AT AWD
AX13.66 लाख14.96 लाख
AX316.02 लाख17.47 लाख16.49 लाख17.94 लाख
AX517.52 लाख18.97 लाख17.99 लाख19.44 लाख
AX718.48 लाख19.93 लाख18.95 लाख20.40 लाख21.40 लाख
AX7 T21.97 लाख (7-सीटर)20.99 लाख (7-सीटर)22.44 लाख (7-सीटर)23.44 लाख
AX7 L22.16 लाख (6-सीटर)21.39 लाख (6-सीटर)22.84 लाख (6-सीटर)24.92 लाख

किस SUV से होगा मुकाबला

XUV 7XO का मुकाबला सीधे तौर पर Mahindra XUV700, MG Hector Plus, Hyundai Alcazar और Mahindra Thar ROXX जैसी SUVs से होगा. कीमत और फीचर्स के मामले में XUV 7XO खुद को एक प्रीमियम लेकिन वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन के तौर पर पेश करती है.

कब शुरू होगी Mahindra XUV 7XO की बुकिंग

Mahindra XUV 7XO की बुकिंग दिसंबर के मध्य से ही शुरू हो चुकी है. जो ग्राहक इस SUV का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अच्छी खबर यह है कि बुकिंग पहले से ओपन है और डिमांड काफी मजबूत बताई जा रही है.

कब से मिलेगी Mahindra XUV 7XO की डिलीवरी 

महिंद्रा ने साफ किया है कि XUV 7XO की डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू होगी, लेकिन पहले केवल टॉप वेरिएंट्स AX7, AX7 T और AX7 L की डिलीवरी दी जाएगी.
लोअर वेरिएंट्स जैसे AX, AX3 और AX5 की डिलीवरी अप्रैल 2026 से शुरू होगी. ऐसे में इन वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड लंबा हो सकता है.

वेटिंग पीरियड को लेकर क्या उम्मीद करें

चूंकि XUV 7XO, XUV700 का अपडेटेड और ज्यादा प्रीमियम वर्जन है, इसलिए शुरुआती महीनों में इसकी वेटिंग लंबी रहने की पूरी संभावना है. खासतौर पर टॉप वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Mahindra XUV 7XO उन ग्राहकों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभरी है, जो एक बड़ी, फीचर-लोडेड और भरोसेमंद SUV की तलाश में हैं. नई कीमतें, कई वेरिएंट ऑप्शन और दमदार इंजन इसे सेगमेंट में एक अहम खिलाड़ी बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- आ ही गई Mahindra XUV 7XO: नई स्टाइल, धमाकेदार टेक्नोलॉजी, फीचर्स पर खो देंगे दिल

First published on: Jan 06, 2026 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.