Mahindra XUV 7XO Launch: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV XUV 7XO लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह SUV पूरी तरह नई नहीं है, बल्कि XUV700 का अगला और ज्यादा एडवांस अवतार है. नए नाम, फ्रेश डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ XUV 7XO सीधे तौर पर Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों को टक्कर देने आई है.
कैसी है Mahindra XUV 7XO
नई एक्सटीरियर डिजाइन
XUV 7XO के बाहरी डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. इसमें महिंद्रा की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों XEV 9E और XEV 9S से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. आगे की तरफ नए एंगुलर LED हेडलैंप, बूमरैंग शेप DRLs और नया ग्रिल SUV को ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. साइड प्रोफाइल में XUV700 जैसी पहचान बरकरार है, लेकिन नए अलॉय व्हील इसे अलग बनाते हैं. पीछे की ओर फुल-विड्थ LED टेललाइट स्ट्रिप और नया बंपर डिजाइन सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है.

इंटीरियर में बड़ा अपग्रेड
केबिन के अंदर XUV 7XO अब पहले से ज्यादा प्रीमियम महसूस होती है. नई अपहोल्स्ट्री और कलर थीम के साथ सबसे बड़ा बदलाव तीन-स्क्रीन डैशबोर्ड है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग डिस्प्ले शामिल है. नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल केबिन को मॉडर्न टच देता है.
फीचर्स की भरमार
महिंद्रा ने फीचर्स के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है. XUV 7XO में अब पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बॉस मोड के साथ इलेक्ट्रिक फ्रंट पैसेंजर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है. म्यूजिक के शौकीनों के लिए 16-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम दिया गया है, जो Dolby Atmos को सपोर्ट करता है.

इंजन वही, लेकिन राइड क्वालिटी बेहतर
इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200bhp की पावर देता है, और 2.2 लीटर डीजल इंजन, जिसकी पावर 185bhp तक जाती है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. डीजल वेरिएंट में चुनिंदा मॉडल्स पर AWD का ऑप्शन भी मौजूद है. हालांकि, महिंद्रा का कहना है कि सस्पेंशन को रीट्यून किया गया है, जिससे राइड पहले से ज्यादा आरामदायक हो गई है.
सेफ्टी पर पूरा फोकस
सेफ्टी के मामले में XUV 7XO और भी मजबूत हुई है. इसमें 540-डिग्री कैमरा सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं. इसके अलावा Level 2 ADAS फीचर्स जैसे अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग भी मिलती है. महिंद्रा का दावा है कि XUV 7XO को Bharat NCAP में भी हाई सेफ्टी रेटिंग हासिल करने के लिए तैयार किया गया है, जैसे पहले XUV700 को Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली थी.
ये भी पढ़ें- जिस कंपनी पर हंसे थे एलन मस्क, उसी ने बिक्री में टेस्ला को पछाड़कर रच दिया इतिहास










