---विज्ञापन---

ऑटो

आज होगी लॉन्च Mahindra की ये SUV, ट्रिपल स्क्रीन और 540° कैमरा के साथ क्या मिलेगा? जानें सबकुछ

महिंद्रा आज भारत में नई XUV 7XO लॉन्च करने जा रही है, जो XUV 700 का फेसलिफ्ट अवतार है. नया डिजाइन, ट्रिपल स्क्रीन डैशबोर्ड, 540-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ यह SUV अपने सेगमेंट की तस्वीर बदल सकती है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 5, 2026 08:58
Mahindra XUV 7XO.
आज होगी लॉन्च Mahindra XUV 7XO.

Mahindra XUV 7XO Launch: करीब एक महीने तक चले टीजर कैंपेन के बाद महिंद्रा आज भारत में अपनी नई SUV XUV 7XO लॉन्च करने जा रही है. यह मौजूदा XUV 700 का फेसलिफ्ट मॉडल है, जिसे कंपनी ने अपने नए नेमिंग पैटर्न के तहत XUV 7XO नाम दिया है. नई SUV में बदला हुआ डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिससे यह मिड-साइज SUV सेगमेंट में और मजबूत दावेदारी पेश करेगी.

डिजाइन में क्या बदला

---विज्ञापन---

डिजाइन की बात करें तो Mahindra XUV 7XO के फ्रंट लुक में साफ बदलाव नजर आता है. इसमें नए डबल-बैरल प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं, जिनके साथ बूमरैंग शेप की LED DRL मिलती है. पुराने मॉडल के मुकाबले अब DRL का सिंगल एलिमेंट दिया गया है, जिससे लुक ज्यादा शार्प और एंगुलर लगता है. नई SUV की ग्रिल भी पहले से ज्यादा चौकोर और फ्रेश डिजाइन में है, जो इंजन को बेहतर एयरफ्लो देने में मदद करती है.

एलॉय व्हील और रियर लुक

---विज्ञापन---

XUV 7XO में नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे. पीछे की तरफ टेललैंप्स का शेप लगभग XUV 700 जैसा ही रखा गया है, लेकिन इनके अंदरूनी एलिमेंट्स को अपडेट किया गया है, जिससे SUV का रियर प्रोफाइल ज्यादा मॉडर्न नजर आता है.

इंटीरियर में बड़ा बदलाव

केबिन के अंदर सबसे बड़ा बदलाव नया AdrenoX+ ट्रिपल स्क्रीन लेआउट है. डैशबोर्ड पर तीन 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई हैं, जिनमें एक स्क्रीन को-ड्राइवर के लिए भी है. इसके साथ BYOD टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे यात्री अपने पर्सनल डिवाइस को स्क्रीन से कनेक्ट कर कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं.

सीटिंग और अपहोल्स्ट्री

टॉप वेरिएंट्स में ट्राइ-टोन अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेगी, जिसमें ब्लैक, टैन और हल्का क्रीम या ग्रे कलर शामिल है. पहले की तरह इस SUV में भी तीन रो तक की सीटिंग का ऑप्शन मिलेगा, जिससे यह फैमिली यूज के लिए पूरी तरह फिट बैठती है.

फीचर्स की लिस्ट

फीचर्स के मामले में Mahindra XUV 7XO काफी आगे निकलती दिख रही है. इसमें पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर सीट मेमोरी, को-ड्राइवर के लिए पावर्ड बॉस मोड, रियर विंडो सन शेड्स, Harman Kardon साउंड सिस्टम के साथ Dolby Atmos, नया 540-डिग्री कैमरा सिस्टम और अपडेटेड ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी.

पुराने फीचर्स भी रहेंगे बरकरार

इसके अलावा XUV 700 के कई पॉपुलर फीचर्स को भी 7XO में जारी रखा जाएगा. इनमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो वाइपर्स शामिल हैं. कुछ वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड रियर सीट्स मिलने की भी उम्मीद है.

इंजन और गियरबॉक्स

इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई XUV 7XO में वही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे. दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे. टॉप डीजल वेरिएंट्स में पहले की तरह ऑल-व्हील ड्राइव और ऑफ-रोड मोड्स का ऑप्शन भी मिलेगा.

संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो Mahindra XUV 7XO को मौजूदा XUV 700 से थोड़ा महंगा रखा जा सकता है. अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत करीब 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 24.50 लाख रुपये तक जा सकती है.

ये भी पढ़ें- इस दिन लॉन्च होगी Tata Punch Facelift, कंपनी ने जारी किया टीजर, दमदार लुक और हाईटेक फीचर्स से मचाएगी धमाल

First published on: Jan 05, 2026 08:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.