---विज्ञापन---

ऑटो

Mahindra की इस SUV में मिलेगा सरप्राइज! नए धांसू फीचर से मचाएगी धूम, जारी हुआ टीजर

Mahindra ने लॉन्च से पहले XUV 7XO को फिर टीज किया है। इस बार कंपनी ने इस टीजर में इसके एक शानदार फीचर का खुलासा किया है. जानते हैं कौन-सा है वो फीचर और क्या होगा उसका काम.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 26, 2025 13:21
Mahindra XUV 7XO
Mahindra XUV 7XO में मिलेगा ये धांसू फीचर.

Mahindra XUV 7XO: Mahindra ने अपनी आने वाली SUV XUV 7XO को लॉन्च से पहले एक बार फिर टीज किया है। कंपनी इसे 5 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। नए टीजर से साफ हो गया है कि इस बार Mahindra का पूरा जोर डिजाइन में अलग पहचान, एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम केबिन अनुभव पर है। बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और ग्राहक अपनी पसंद का इंजन, गियरबॉक्स और डीलरशिप भी पहले से चुन सकते हैं।

प्री-बुकिंग शुरू, इतनी है बुकिंग राशि

---विज्ञापन---

Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग इस महीने की शुरुआत में ही खोल दी गई थी। इसे बुक करने के लिए 21,000 रुपये जमा करने होंगे। खास बात यह है कि बुकिंग के समय ही खरीदार पावरट्रेन, ट्रांसमिशन और डीलरशिप का चुनाव कर सकते हैं, जिससे डिलीवरी प्रोसेस ज्यादा आसान हो जाएगा।

मेकैनिकल सेटअप में नहीं होगा बदलाव

---विज्ञापन---

टीजर के मुताबिक, XUV 7XO के इंजन और गियरबॉक्स में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें पहले की तरह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल mStallion इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध रहेंगे।

540-डिग्री कैमरा सिस्टम

नई XUV 7XO का सबसे बड़ा टेक अपग्रेड इसका 540-डिग्री कैमरा सिस्टम है। यह सिस्टम कई कैमरा फीड्स को जोड़कर पारंपरिक सराउंड-व्यू कैमरे से ज्यादा बेहतर विजिबिलिटी देता है। इसके साथ नया ADAS विजुअलाइजेशन लेयर भी मिलेगा, जो ड्राइविंग के दौरान एक्टिव सेफ्टी फीचर्स को रियल टाइम में स्क्रीन पर दिखाएगा।

रियर पैसेंजर्स के लिए इन-कार थिएटर मोड

Mahindra ने XUV 7XO में इन-कार थिएटर मोड भी दिखाया है। इसमें BYOD यानी ‘Bring Your Own Device’ सपोर्ट मिलेगा, जिससे पीछे बैठने वाले यात्री अपने डिवाइस कनेक्ट कर एंटरटेनमेंट का मजा ले सकेंगे। यह पूरा सिस्टम Mahindra के नए Adrenox+ सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर काम करता है, जो इंफोटेनमेंट, कनेक्टिविटी और व्हीकल इंटेलिजेंस को एक साथ संभालता है।

एक्सटीरियर डिजाइन में दिखे नए बदलाव

डिजाइन की बात करें तो XUV 7XO के फ्रंट और रियर दोनों में बदलाव नजर आते हैं। नई LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और पीछे की तरफ उल्टे ‘L’ शेप वाले लाइट एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो फुल-विड्थ लाइट बार से जुड़े हैं। इसके अलावा नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, बदले हुए बंपर, नए एक्सटीरियर कलर्स और वर्टिकल क्रोम एक्सेंट वाली ग्रिल भी इसे अलग लुक देती है। बोनट और टेलगेट पर XUV 7XO की ब्रांडिंग साफ दिखाई देती है।

पहली बार ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड

XUV 7XO पहली ऐसी Mahindra ICE SUV होगी, जिसमें ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। इसके साथ पैनोरमिक सनरूफ भी दी जाएगी। टीजर में नया ट्रिपल-टोन डैशबोर्ड थीम, ब्राउन और टैन फिनिश वाला नया स्टीयरिंग व्हील, बेहतर अपहोल्स्ट्री और री-डिजाइन किए गए डोर ट्रिम्स नजर आए हैं।

फुली-लोडेड AX7L वेरिएंट की झलक

जो मॉडल टीजर में दिखाया गया है, वह टॉप-स्पेक AX7L वेरिएंट लगता है। इसमें बॉस मोड सीटिंग, नए डिजाइन के एयर वेंट्स, नया सेंटर कंसोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और पहले से बेहतर मैटेरियल क्वालिटी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 21,000 में रिजर्व होगी Mahindra XUV 7XO, बुकिंग शुरू

First published on: Dec 26, 2025 01:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.