---विज्ञापन---

Mahindra Thar 5 Door पर अब 18 महीने की वेटिंग, 1.76 लाख लोग कर चुके हैं बुकिंग

Thar Roxx Waiting: आगा आप भी महिंद्रा थार रोक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यह भी जान लें कि इस SUV पर 18 महीन का वेटिंग चल रहा है, इस गाड़ी की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 29, 2024 12:35
Share :

Mahindra Thar Roxx Waiting: महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस (15 August 2024) पर अपनी नई थार रॉक्स 5 डोर को 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। यह एसयूवी यकीनन इस साल सबसे प्रतीक्षित लॉन्चों में से एक रही है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बुकिंग शुरू होने के पहले घंटे में 5-दरवाजे वाली एसयूवी को 1.76 लाख से अधिक ऑर्डर मिले और हालांकि महिंद्रा ने लेटेस्ट नंबर्स शेयर नहीं किये, लेकिन थार रॉक्स बुक करने वाले संभावित खरीदारों को डिलीवरी समय सीमा पर महिंद्रा की तरफ से मिलगी और इस बारे में ग्राहकों को कॉल आना शुरू हो गया है। अगर आप नई Thar Roxx को ख़रीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके टॉप 5 फीचर्स बता रहे हैं जो आपके लिए लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

महिंद्रा रॉक्स की डिलीवरी

थार रॉक्स की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू हो गई है। ज्यादातर डीलर्स के मुताबिक अब तक केवल AX5, AX7L और MX5 वेरिएंट की डिलीवरी की गई है, जिनमें से अधिकांश मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ह। कुछ खरीदारों को इन वेरिएंट के लिए 2024 के अंत से 2025 की शुरुआत तक की अस्थायी डिलीवरी टाइमलाइन मिल रही है। जिन ग्राहकों ने आइवरी इंटीरियर के साथ थार रॉक्स 4WD का विकल्प चुना है, उन्हें नवीनतम रूप से 2025 की शुरुआत से मध्य तक की अस्थायी डिलीवरी टाइमलाइन भी मिली है।

इंजन और पावर

Mahindra Thar Roxx में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन में मिलेगी। ये हाई पावर कार है जो मैक्सिमम 158bhp की पावर और330Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। कार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स में आएगी।

---विज्ञापन---


डिजाइन और स्पेस

Thar Roxx लुक्स में बोल्ड है। थार रोक्स में स्पेस की कोई कमी नहीं है । 5 लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसके अलावा इसके बूट में भी आपको काफी जगह मिलेगी । अगर आप फैमिली के साथ जा रहे तो आपके कम स्पेस की शिकायत नहीं होगी । Thar Roxx की सीटें बेहद आरामदायक हैं। पिछली सीट वाकई इम्प्रेस करती है। इतना ही नहीं आगे की दोनों सीटें वेंटिलेटेड हैं। लेकिन थाई सपोर्ट की कमी है। लेकिन सीटों का फैब्रिक और क्वालिटी अव्वल है।

Thar Roxx में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर की सुविधा मिल रही है। म्यूजिक लवर्स के लिए महिंद्रा थार रॉक्स में हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगा है। इसमें 9 स्पीकर्स, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560-वाट एम्प्लीफायर दिया है। नई Thar Roxx के ORVMs बड़े हैं और इसलिए आपको आसानी से बाहर का व्यूज एक दम साफ़ और क्लियर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Dhanteras पर ग्राहकों को चांदी, 81000 के डिस्काउंट पर घर लाएं Hyundai की कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 29, 2024 10:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें