---विज्ञापन---

Mahindra Thar Earth Edition खरीदने से पहले इसके 19 नए फीचर्स पर भी डालिए नज़र, यहां है पूरी लिस्ट

रेगुलर थार की तुलना में थार का अर्थ एडिशन काफी दिलचस्प है। 19 नए फीचर्स के साथ ये मॉडल ऐसे ग्राहकों को पसंद आ सकता है जो थार में कुछ नया देखना चाहते हैं। महिंद्रा ने रेगिस्तान से इंस्पायर्ड होकर नई थार को डिजाइन किया है और यह 4X4 में है।

Edited By : Amit Kumar | Updated: Feb 29, 2024 17:44
Share :

Thar Earth Edition Top 19 Features: महिंद्रा थार का अर्थ एडिशन भारत में आ चुका है। रेगुलर थार की तुलना में नए एडिशन में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। दरअसल कंपनी ने इस नए एडिशन को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है जो थार में कुछ नया देखना चाहते हैं। यहां हम आपको उन सभी 19 नए फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको थार अर्थ एडिशन एडिशन में मिलेंगे। थार के इस स्पेशल एडिशन को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है।

इंजन और पावर

थार अर्थ एडिशन में भी रेगुलर थार वाले इंजन मिलेंगे। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा थार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। कंपनी  थार अर्थ एडिशन के साथ ग्राहकों के लिए एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के 19 नए फीचर्स:

1. एक्सक्लूसिव EARTH एडिशन लोगो
2. डेजर्ट फूरी मैट्स
3. डेजर्ट Fury कलर
4. डेजर्ट थीम
5. डेजर्ट कलर ORVM
6. बॉडी कलर ग्रिल
7. थार ब्रांडिंग के साथ अलॉय व्हील्स
8. मैट ब्लैक में थार ब्रांडिंग
9. मैट ब्लैक और रेड एक्सेंट्स के साथ 4X4 बेजिंग
10. नई VIN प्लेट और डैश बोर्ड
11. लेदर सीट्स
12. नए डिजाइन किये हुए हेडरेस्ट
13. सीट्स पर EARTH की ब्रांडिंग
14. डोर पैड्स पर डेजर्ट Fury कलर
15. स्टीयरिंग व्हील पर डेजर्ट थीम
16. ड्यूल टोन AC वेंट
17. पियानो ब्लैक एयर कंडीशनिंग पर पियानो ब्लैक फिनिश
18. डार्क क्रोम के साथ स्टीयरिंग व्हील सेंटर कंसोल और गियर पर डार्क क्रोम
19. गियर नॉब पर डार्क क्रोम

खर्च करनी होगी इतनी कीमत

थार अर्थ एडिशन पेट्रोल
मैन्युअल: 15.40 लाख रुपये
ऑटोमैटिक: 16.99 लाख रुपये

थार अर्थ एडिशन डीजल
मैन्युअल: 16.15 लाख रुपये
ऑटोमैटिक: 17.60 लाख रुपये

क्यों खरीदें थार का स्पेशल एडिशन ?

अगर आप रेगुलर थार को देखकर बोर हो चुके हैं तो थार का यह मॉडल आपके लिए है। लेकिन ध्यान रहे, डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है सिर्फ नए फीचर्स को शामिल किया है। इसके आलावा इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है।

HISTORY

Edited By

Amit Kumar

First published on: Feb 29, 2024 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें