---विज्ञापन---

कैसी होती है पैनोरमिक सनरूफ? क्या नई 5 डोर Mahindra Thar में मिलने वाला है यह फीचर?

Mahindra Thar 5 Door में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। खराब रास्तों पर हाई पिकअप देने के लिए इस एसयूवी कार में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। कार में अलॉय व्हील और छह कलर ऑप्शन अवेलेबल होंगे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 21, 2024 15:26
Share :
Panoramic sunroof, 5 Door Mahindra Thar Armada
Panoramic sunroof, 5 Door Mahindra Thar Armada

Panoramic sunroof in New 5 Door Mahindra Thar Armada details in hindi: महिंद्रा थार के सब दीवाने हैं, इस कार की छह महीने से अधिक वेटिंग होने के बावजूद भी लोग धड़ल्ले से इसकी बुकिंग कर रहे हैं। Thar लवर्स को अब इसके 5 डोर वर्जन का इंतजार है, बताया जा रहा है कि यह इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएगी। हाल ही में नई थार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिखी है। आखिर यह पैनोरमिक सनरूफ होती क्या है? इसके क्या फायदे और नुकसान हैं, इसके अलावा यह सामान्य सनरूफ से कैसे अलग होती है। आइए आपको इस खबर में यह बताने की कौशिश करते हैं।

 

पैनोरमिक सनरूफ कैसी होती है और इसका यूज क्या है?

पैनोरमिक सनरूफ सामान्य सनरूफ से साइज में बड़ी होती है, ये आगे ड्राइवर केबिन से पीछे रियर सीट तक जाती है। इस तरह की सनरूफ में बाहर का बेहतर व्यू दिखता है। रोशनी और वेंटिलेशन भी बेहतर होता है। इसमें कांच का मोटा शीशा होता है, जो इलेक्ट्रिक रूप से खुलता और बंद होता है। इसमें सनशेड और डिमिंग यानी तेज रोशनी को कम करने की क्षमता होती है।

पैनोरमिक सनरूफ के फायदे क्या हैं

  • अधिक रोशनी मिलती है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बढ़ता है।
  • बाहर का क्लीयर व्यू  मिलता है, हेड स्पेस अधिक मिलता है, जो राइड को आरामदायक बनाता है।
  • वेंटिलेशन इम्प्रूव करता है, हवा का फ्लू बनता है, जिससे गर्मी कम लगती है और कार में बदबू नहीं रहती।

 

panoramic sunroof

panoramic sunroof

 

पैनोरमिक सनरूफ से यह नुकसान भी होते हैं

  • सड़क का शोर कार केबिन तक आता है।
  • मोटे कांच के चलते कार की छत का वजन बढ़ता है, जिससे कार के इंजन पर दबाव पड़ता है।
  • स्टील या लोहे के मुकाबले कांच में सड़क हादसों के दौरान नुकसान होने का खतरा अधिक रहता है।

 

Mahindra Thar Car Specifications:
Engine 1497 to 2184 cc
Safety
4 Star (Global NCAP)
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 4 Seater

 

Mahindra Thar Armada में खराब रास्तों पर हाई पावर के लिए मिलेगा 1.5 लीटर का इंजन

यह कार डीजल इंजन के साथ आएगी, जो पहाड़ों, कच्चे रास्तों, रेत और पानी में चलने के लिए करीब 117hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस दमदार एसयूवी में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा, अनुमान है कि यह कार एडिशन पावर के लिए टर्बों इंजन में भी मिलेगी, और टर्बों में इसे 2.2 लीटर इंजन पावर में पेश किया जा सकता है। कार में मैनुअल और आरामदायक सफर के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: 17 Km, ऊपर से गिर रहा था पानी, Dam से कैसे सरपट निकल गई ये SUV? देखें वीडियो

 

 

नई 5 Door Mahindra Thar Armada में मिलेंगे यह धांसू फीचर्स

इस बिग साइज कार में ADAS सेफ्टी तकनीक मिलेगी। इसे एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम कहते हैं। यह सिस्टम सेंसर से काम करता है, जब आपकी कार के कोई व्यक्ति या वाहन ज्यादा नजदीक आ जाता है तो यह अलर्ट जारी करता है। यह अलर्ट ऑडियो और वीडियो दोनों में मिलता है जो सड़क हादसे से बचाव करने में मददगार है।

 

 

 

नई Mahindra Thar में यह भी मिलेगा

  • कार में क्रूज कंट्रोल और 7 से 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया सकता है।
  • LED हेडलाइट और डीआरएल मिल सकती है।
  • हाई पिकअप के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स आएगा।
  • छह कलर ऑप्शन मिलेंगे और डुअल टोन कलर इंटीरियर मिल सकता है।
  • डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम से चारों टायरों पर अधिक कंट्रोल देंगे।
  • अनुमान है कि नई थार शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  नए अवतार में आएगी MG की यह स्मार्ट कार, Tata भी उलटफेर करने को तैयार

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, CNG और EV इंजन; Tata की इस कार का Maruti और Hyundai के पास नहीं कोई तोड़!

First published on: Jun 21, 2024 03:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें