Mahindra Scorpio: बाजार में suv गाड़ियों का बड़ा क्रेज है। लोग इन हाई एंड गाड़ियाें को स्टेटस सिंबल मानते हैं। इन पांच सीटर गाड़ियों में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2023 में Mahindra Scorpio की कुल 13578 यूनिट्स की सेल हुई। वहीं, साल 2022 अक्टूबर में यह संख्या 7438 थी। इसके अलावा दूसरे नंबर पर Hyundai Creta रही। अक्टूबर 2023 में इसके कुल 13077 यूनिट्स की बिक्री की गई। जबकि अक्टूबर 2022 में क्रेटा के कुल 11880 यूनिट्स बिके थे।
Mahindra Scorpio N
कार में छह और सात सीट दोनों ऑप्शन मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 13.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में 1997 और 2184 cc के इंजन वर्जन आते हैं। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प हैं। Scorpio N में पांच वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Hyundai Creta
इस कार में 1493 cc और 1498 cc का इंजन मिलता है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। यह पांच सीटर कार है और इसमें छह एयरबैग मिलते हैं। बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। इस कार में सात वेरिएंट आते हैं। कार में सात कलर ऑप्शन हैं, इनमें एक डुअल टोन कलर ऑफर किए जाते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में 113.98 bhp की पावर मिलती है। Hyundai Creta में 6 स्पीड गिरयरबॉक्स् मिलता है। कार में सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशररिंग मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल असिस्ट कंट्रोल का फीचर मिलता है।
Mahindra Scorpio: बाजार में suv गाड़ियों का बड़ा क्रेज है। लोग इन हाई एंड गाड़ियाें को स्टेटस सिंबल मानते हैं। इन पांच सीटर गाड़ियों में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2023 में Mahindra Scorpio की कुल 13578 यूनिट्स की सेल हुई। वहीं, साल 2022 अक्टूबर में यह संख्या 7438 थी। इसके अलावा दूसरे नंबर पर Hyundai Creta रही। अक्टूबर 2023 में इसके कुल 13077 यूनिट्स की बिक्री की गई। जबकि अक्टूबर 2022 में क्रेटा के कुल 11880 यूनिट्स बिके थे।
---विज्ञापन---
Mahindra Scorpio N
कार में छह और सात सीट दोनों ऑप्शन मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 13.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कार में 1997 और 2184 cc के इंजन वर्जन आते हैं। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प हैं। Scorpio N में पांच वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
---विज्ञापन---
Hyundai Creta
इस कार में 1493 cc और 1498 cc का इंजन मिलता है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। यह पांच सीटर कार है और इसमें छह एयरबैग मिलते हैं। बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। इस कार में सात वेरिएंट आते हैं। कार में सात कलर ऑप्शन हैं, इनमें एक डुअल टोन कलर ऑफर किए जाते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में 113.98 bhp की पावर मिलती है। Hyundai Creta में 6 स्पीड गिरयरबॉक्स् मिलता है। कार में सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशररिंग मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल असिस्ट कंट्रोल का फीचर मिलता है।