Mahindra: ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऑटो ने जुलाई 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। और इसनें ताबड़तोड़ सेल की है जहां 27,854 एसयूवी महिंद्रा ने कारें बेची है, वहीं पैसेंजर गाड़ियों की 56158 सेल की है। तो आइए बात करते है पूरे सेल के आकड़े की…
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऑटो पिछले महीने जुलाई 2022 की पैसेंजर और कॉमर्शियल vehicle सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। महिंद्रा ने जहां एसयूवी सेगमेंट में 27,854 एसयूवी पिछले महीने बेची हैं, वहीं महिंद्रा ऑटो ने कुल 56,158 गाड़ियां बेची हैं। महिंद्रा भारत में एक्सयूवी700, बोलेरो, स्कॉर्पियो, थार और एक्सयूवी300 जैसी कई एसयूवी बेचती है। आपको बताते है महिंद्रा ऑटो जुलाई 2022 सेल्स रिपोर्ट की खास बातें..
पैसेंजर vehicle सेगमेंट में कुल 28053 यूनिट की सेल की है। पैसेंजर वीइकल्स की बात करें तो एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा ने पिछले महीने कुल 27854 और कार-वैन सेगमेंट में 199 यूनिट बेचे। महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री में जुलाई में सालाना 33 फीसदी और मंथली 4.36 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, कार और वैन की बिक्री में कमी देखने को मिली है। महिंद्रा ने बीते जुलाई में 2,798 यूनिट पैसेंजर वीइकल्स एक्सपोर्ट किए हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को पेश किया तो एक रिकॉर्ड बना दिया एक मिनट के अंदर ही 25000 यूनिट बुक हुई 30 मिनट में 18000 करोड़ रुपये मूल्य की एक लाख स्कॉर्पियो-एन बुक हो गई। वहीं, पिछले साल लॉन्च एक्सयूवी700 की एक साल के अंदर ही 1.5 लाख यूनिट बुक हो चुकी है और एक लाख से ज्यादा लोग इसकी डिवीलरी का इंतजार कर रहे हैं। भारत में महिंद्रा बोलेरो और थार के साथ ही एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी की भी अच्छी बिक्री होती है। इस महीने 15 अगस्त को महिंद्रा की 5 इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठने वाला है।