Mahindra suv cars: मार्केट में बिग साइज डीजल गाडियां हाई डिमांड पर रहती हैं। इस सेगमेंट एक धाकड़ कार है Mahindra Bolero Neo. इस कार में डीजल इंजन और सात सीट मिलती हैं। इस मल्टी पर्पज कार में 384 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिससे लॉन्ग रूट पर आप ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
चार वेरिएंट और 5 स्पीड गियरबॉक्स
Mahindra Bolero Neo शुरुआती कीमत 9.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस एसयूवी कार में N4, N8, N10 और N10 (O) चार वेरिएंट अवेलेबल हैं। कार में हाई पिकअप के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स और 1493 cc का डीजल इंजन मिलता है। इस कार में 140 km/h की टॉप स्पीड निकलती है।
Bolero Neo में 17.29 kmpl तक की माइलेज
Bolero Neo में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार का धांसू इंजन 100 bhp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार आसानी से 17.29 kmpl तक की माइलेज निकल लेती है। कार में हिल होल्ड असिस्ट का एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलता है। इसमें ट्यूबलेस टायर और रिसर में एसी वेंट दिए गए हैं।
Mahindra Bolero में आते हैं ये फीचर्स
- ऑटो एसी और बोल्ड फ्रंट लुक
- एलईडी हेडलाइट एडजस्टेबल सीट
- कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- डुअल टोन कलर ऑप्शन
- छह एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर
- अलॉय व्हील और डिजाइनर टेललाइट
- टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कार में 160 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है,
- ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो और रियर आर्मरेस्ट
- ट्यूबलेस टायर और रिसर सीट पर चाइल्ड एंकरेज
ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन
ये भी पढ़ें: ये है SUV सेगमेंट में सस्ता ऑप्शन, 6 लाख से कम कीमत और 20 Kmpl की माइलेज