Mahindra BE 6 and XEV 9e Price: महिंद्रा ने BE 6 और XEV 9e के सभी वेरिएंट से कीमत का खुलासा कर दिया है। लेकिन खास बात ये है कि इस बार : महिंद्रा ने पैक टू वैरिएंट की कीमतों का भी ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने इनके दो नए वेरिएंट को भी पेश किया है, जो Pack One Above और Pack Three Select वेरिएंट है। इसका Pack One Above वेरिएंट केवल BE 6 के लिए और Pack Three Select वेरिएंट को BE 6 और XEV 9e दोनों के लिए लेकर आया गया है। अगर आप भी नई Mahindra BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में…
कीमत और वेरिएंट
Mahindra BE 6
- Pack One: 59 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये
- Pack One Above: 59 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 20.50 लाख रुपये
- Pack Two: 59 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये
- Pack Three Select: 59 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 24.50 लाख रुपये
- Pack Three: 79 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये
Mahindra XEV 9e
- Pack One: 59 kWh बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये
- Pack Two: 59 kWh का बैटरी पैक है की एक्स-शोरूम कीमत 24.90 लाख रुपये
- Pack Three Select: 59 kWh का बैटरी पैक की एक्स-शोरूम कीमत 27.90 लाख रुपये
- Pack Three: 79 kWh पैक की एक्स-शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये रखी गई
कब होगी डिलीवरी ?
Mahindra BE 6 और M के सभी वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। इनके Pack Three वेरिएंट की डिलीवरी मिड, मार्च 2025 से शुरू की जाएगी। वहीं, इनके के Pack One और Pack One Above वेरिएंट की अगस्त 2025, Pack Two वेरिएंट की जुलाई 2025 और Pack Three Select वेरिएंट की जून 2025 से डिलीवरी शुरू की जाएगी। ये दोनों ही गाड़ियां सबसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती हैं। साथ ही इनकी रेंज और परफॉरमेंस शानदार है।