---विज्ञापन---

Land Rover Defender 130: स्टेडियम स्टाइल सीट और 20 इंच का अलॉय व्हील, लॉन्च हुई दमदार ऑफरोडर SUV

Land Rover Defender: Land Rover ने भारतीय बाजार में Land Rover Defender 130 लॉन्च कर दी है। इससे पहले मार्केट में Defender 90 और 110 मौजूद है। नई Land Rover Defender 130 की खासियत यह है कि इसमें स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट है। दरअसल, कार की सेकेंड और थर्ड रो की सीट्स को थोड़ा उपर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 2, 2023 10:46
Share :
Land Rover Defender 130

Land Rover Defender: Land Rover ने भारतीय बाजार में Land Rover Defender 130 लॉन्च कर दी है। इससे पहले मार्केट में Defender 90 और 110 मौजूद है। नई Land Rover Defender 130 की खासियत यह है कि इसमें स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट है। दरअसल, कार की सेकेंड और थर्ड रो की सीट्स को थोड़ा उपर उठाकर बनाया गया है। इससे फ्रंट विजिबिलिटी इम्प्रूव हो गई है।

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन

कंपनी ने लग्जरी सेग्मेट की इस SUV कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। थ्री-रो वाली इस SUV में कुल 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह SUV दो वेरिएंट HSE और X मॉडल में बनाई गई है।

और पढ़िए –Mahindra Scorpio Classic S5 की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक! MG Hector को दे सकती है टक्कर

Land Rover Defender 130

3,022mm का व्हीलबेस

दमदार ऑफरोडर SUV की लंबाई 5,358mm है। इसमें 3,022mm का व्हीलबेस दिया गया है। फ्रंट में दो और पीछे दोनों रो में तीन-तीन सीट हैं। पीछे के दोनों रो को फोल्ड किया जा सकता है। जिससे इस एसयूवी का बूट स्पेस में 2,516 लीटर का मिलता है। स्टैंडर्ड एयर सस्पेंशन सिस्टम है।

 

फोर जोन एयर कंडिशन सिस्टम

SUV में फोर जोन एयर कंडिशन सिस्टम है। इसमें 11.4-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पीवी-प्रो सॉफ्टवेयर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, 14-वे इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंट सीट, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 20 इंच का अलॉय व्हील दिया जा रहा है।

और पढ़िए –Matter AERA 5000: नाम की तरह इस Ev Bike के फीचर्स भी दमदार, हादसा होने पर हेल्प सेंटर में करेगी  कनेक्ट, महज 2 घंटे…

8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

एसयूवी में 3.0 लीटर की क्षमता का 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। जो 400hp की पावर और 550Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 3.0-लीटर का है। जो 300hp और 650Nm का पावर जेनरेट करता है। दोनों इंजन माइल्ड हाइब्रिड असिस्टेंस सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 01, 2023 09:50 PM
संबंधित खबरें