---विज्ञापन---

Lamborghini Huracan Tecnica: लैंबॉर्गिनी की हुराकैन टेक्निका भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Lamborghini Huracan Tecnica: लैंबॉर्गिनी इंडिया ने भारत में Huracan Tecnica को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में Lamborghini Huracan Tecnica की एक्स-शोरूम कीमत 4.04 करोड़ रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि Lamborghini Huracan Tecnica में V10 इंजन दिया है और यही इंजन Huracan STO में भी इस्तेमाल किया गया है। लैंबॉर्गिनी का […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 26, 2022 14:51
Share :
Picture Credit: Google

Lamborghini Huracan Tecnica: लैंबॉर्गिनी इंडिया ने भारत में Huracan Tecnica को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में Lamborghini Huracan Tecnica की एक्स-शोरूम कीमत 4.04 करोड़ रुपये रखी गई है।

आपको बता दें कि Lamborghini Huracan Tecnica में V10 इंजन दिया है और यही इंजन Huracan STO में भी इस्तेमाल किया गया है। लैंबॉर्गिनी का दावा है कि नया लॉन्च किया गया मॉडल सड़कों और रेस ट्रैक दोनों के लिए उपयुक्त है। इस कार को आठ अलग-अलग कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Hop Oxo 100 Electric Bike: बस थोड़ा और इंतजार, हॉप इलेक्ट्रिक बाइक इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें कीमत

Lamborghini Huracan Tecnica: Features

Huracan Tecnica में 5.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है, जो कि 640 hp का अधिकतम पॉवर और 565 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है।

---विज्ञापन---

यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड का समय लेती है और 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में 9.1 सेकंड का समय लगाती है। कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटे होने का दावा किया है। Huracan Tecnica के वजन की बात करें तो यह 1,379 किलोग्राम है। इसकी स्टाइलिंग लुक इसे एक बेहतर स्पोर्ट्स कार बनाती है।

अभी पढ़ें पेट्रोल की नो टेंशन! जल्द सड़कों पर दौड़ेगा TVS का हाइड्रोजन से चलने वाला स्कूटर, जानें

कंपनी का कहना है कि हुराकैन टेक्निका का डिजाइन Huracan Super Trofeo EVO2 के रेसिंग डीएनए से प्रेरित है। इसमें बड़े एयर इंटेक के साथ एक नया फ्रंट बम्पर, एक कार्बन फाइबर हुड और डाउनफोर्स को बढ़ाने के लिए एक रियर विंग दिया गए हैं। इसका डिजाइन भी Lamborghini Sian हाइब्रिड हाइपरकार से प्रेरित लगता है।

लैंबॉर्गिनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन विंकेलमैन ने कहा, “टेक्निका हुराकैन लाइन-अप को पूरा करती है, जो आरडब्ल्यूडी और ट्रैक-केंद्रित एसटीओ के बीच पूरी तरह से बैठती है, जिसमें तकनीकी, प्रदर्शन और हुराकैन के V10 एस्पिरेटेड इंजन को विकसित डिजाइन में पेश किया गया है।”

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 26, 2022 02:37 PM
संबंधित खबरें