---विज्ञापन---

Auto News: डेली 2000 यूनिट्स बिकती थी, अब इस दुपहिया का आ रहा EV मॉडल, जानें इसके बारे में सब कुछ

Ev two wheeler in india: चल मेरी लूना! कुछ याद आया। 1970 के दशक में यह जिंगल हर बच्चे की जुबान पर चढ़ा हुआ था। क्योंकि उस समय पहली बार भारतीय बाजार में Kinetic Luna लॉन्च हुई थी। इसकी डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन इसकी 2000 यूनिट्स […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 3, 2023 10:48
Share :
Kinetic Luna old file photo

Ev two wheeler in india: चल मेरी लूना! कुछ याद आया। 1970 के दशक में यह जिंगल हर बच्चे की जुबान पर चढ़ा हुआ था। क्योंकि उस समय पहली बार भारतीय बाजार में Kinetic Luna लॉन्च हुई थी। इसकी डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन इसकी 2000 यूनिट्स बिकती थी। अब 2023 में Kinetic Luna का EV वर्जन लॉन्च होने वाला है।

और पढ़िएElectric Scooter: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलेगा 172 km

---विज्ञापन---

65000 कीमत, सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक चलेगी

कंपनी जोरशोर से इसकी तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक मॉडल का चेसिस और अन्य असेंबलियों का उत्पादन शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस इस EV की बिक्री करेगी। मार्च 2023 तक इसके बाजार में आने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसकी शुरूआती कीमत 65000 हो सकती है। यह सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक चलेगी। हालांकि कंपनी ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसकी बैटरी पैक के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है।

---विज्ञापन---

5000 यूनिट्स का होगा उत्पादन

फिलहाल शुरूआत में हर माह इसकी 5000 यूनिट्स के निर्माण करने की योजना है। महाराष्ट्र के अहमदनगर में डेडिकेटेड प्रॉडक्शन लाइन इसकी मुख्य चेसिस, मुख्य स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंग आर्म सहित सभी प्रमुख पार्ट्स बना रही है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावरस्ट्रेन पर होगी। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार दुपहिया सेंगमेंट में भार ढोने वाले, सवारी के आवाजाही के लिए यह बेस्ट होगा। बाजार में यह लोड कैरियर श्रेणी को एक ऑल-इलेक्ट्रिक लास्ट-माइल मोबिलिटी देगा।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 02, 2023 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें