---विज्ञापन---

ऑटो

नई Kia Sonet में 8 मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर, एक मैट फिनिश शेड भी मिलेगा

Kia Sonet facelift colours details in hindi: कार के रियर एसी वेंट में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में कनेक्टेड टेल लाइट मिलेगी।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Dec 17, 2023 14:02
Kia Sonet facelift, 2024 Kia Sonet, Kia cars, auto news
Kia Sonet facelift

Kia Sonet facelift colours details in hindi: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की नई Sonet में कुल 11 कलर ऑप्शन ऑफर किए हैं। कंपनी 2024 Kia Sonet में आठ मोनोटोन कलर, दो डुअल टोन कलर और एक मैट फिनिश शेड ऑफर कर रही है। मैट फिनिश कलर केवल X-Line वेरिएंट में मिलेगा। सोनेट में HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line कुल सात वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी अपनी इस नई स्टाइलिश कार की 20 दिसंबर से बुकिंग लेना शुरू करेगी।

---विज्ञापन---

इस एसयूवी कार में मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन 

यह कार जनवरी 2024 में डिलीवर होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार शुरुआती कीमत आठ लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ तीन इंजन टाइप मिलेंगे। इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा, जो इसे हाई स्पीड कार बनाएगा।’

---विज्ञापन---

नई स्टाइलिश कनेक्टेड लाइट

Kia Sonet facelift में नए डिजाइन की स्टाइलिश कनेक्टेड लाइट है, जो देखने में बंपर और हेडलाइट दोनों से जुड़ी लगती है। इसमें पहली बार कैमरा के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। जो वीडियो के साथ अलर्ट जारी करेगा। इसमें कंपनी ने अपनी सेल्टोस की तरह रियर में कनेक्टेड टेल लाइट दी है। कार 385 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार का स्पेयर टायर 15 इंच का है। नई कार का इंटीरियर बेहद शानदार बनाया गया है। इसमें  रियर एसी वेंट में डिजिटल डिस्पले दी गई है।

मिलेंगे यह एडवांस फीचर्स

नई कार के डोर पर डुअल टोन कलर मिलता है। कार के दोनों फ्रंट डोर में पॉकेट मिलती है। इसके अलावा कार के सेंटर कंसोल में दो कप होल्डर दिए गए हैं। कार के ब्लोअर डिजाइन और बटन बदलें गए है। नई कार में सनरूफ और सनग्लास होल्डर दिया गया है। कार में स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और ड्राइवर सीट एडजस्टेबल का ऑप्शन मिलेगा। रियर सीट में अब भी लंबी हाइट वालों को परेशानी होगी। कार के डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार की लंबाई 3995 mm चौड़ाई 1790 mm और हाइट 1610 की मिलती है।

First published on: Dec 17, 2023 02:02 PM

संबंधित खबरें