---विज्ञापन---

बड़ों और बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित है 7 सीटर Kia Carens? क्रैश टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग

Global NCAP क्रैश टेस्ट में Kia Carens को बच्चों की सुरक्षा में 5 स्टार और वयस्क सुरक्षा में 3 स्टार मिले हैं। Carens की एक्स-शो रूम कीमत 10.52 लाख रुपये से लेकर 19.57 लाख रुपये के बीच है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 23, 2024 20:12
Share :

Kia Carens Global NCAP Crash Test: इससे पहले किआ की 7 सीटर फैमिली कार Carens को Global NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्क सुरक्षा में 0-स्टार मिले थे। उस समय किआ की सेफ्टी को लेकर जो पोल खुली वो सबसे सामने थी। लेकिन कंपनी ने Carens को इम्प्रूव किया और एक बार फिर इसका Global NCAP क्रैश टेस्ट करवाया गया और अब रिजल्ट काफी बेहतर आये हैं। इस बार यह बड़ों और बच्चों के लिए सुरक्षित साबित हुई है।

Global NCAP क्रैश टेस्ट में Kia Carens को बच्चों की सुरक्षा में 5 स्टार और वयस्क सुरक्षा में 3 स्टार मिले हैं। आपको बता दें कि Kia Carens के जिस मॉडल का टेस्ट किया गया वह फ्रंट एयरबैग, बेल्ट प्री-टेंशनर बेल्ट लोड लिमिटर्स साइड हेड कर्टेन एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट से लैस थी। रिजल्ट में ड्राइवर और यात्री के सिर पर सामने का प्रभाव अच्छा देखने को मिला था।

---विज्ञापन---

इस टेस्ट में ड्राइवर की गर्दन को अपर्याप्त सुरक्षा मिली है, जबकि यात्री की गर्दन अच्छी तरह से सुरक्षित थी। इतना ही नहीं गाड़ी के साइड इफेक्ट के मामले में सिर, छाती और पेट को अच्छी सुरक्षा मिली है। इस रिजल्ट में बच्चों के लिए Kia Carens पूरी तरह से सेफ मानी गई है लेकिन बड़ों के लिए उतनी नहीं है।

---विज्ञापन---

Kia Carens की कीमत

देश में Kia Carens  की एक्स-शो रूम कीमत 10.52 लाख रुपये से लेकर 19.57 लाख रुपये के बीच है। इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के तीन ऑप्शंस मिलते हैं।

 

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 23, 2024 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें