---विज्ञापन---

Kawasaki Z900RS: शानदार लुक्स और पावरफुल इंजन, इस Cruiser bike का दीवाना है यूथ

Kawasaki Z900RS: कावासाकी अपनी मोटरसाइकिल में पावरफुल इंजन और classy डिजाइन के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक है Kawasaki Z900RS. कंपनी की यह cruiser bike है, जिसमें 948 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और लॉन्ग रूट बाइक कावासाकी Z900RS में  6 स्पीड मैनुअल […]

Edited By : Amit Kasana | May 1, 2023 11:00
Share :
Kawasaki Z900RS, petrol bikes, bikes under 16lakhs
Kawasaki Z900RS

Kawasaki Z900RS: कावासाकी अपनी मोटरसाइकिल में पावरफुल इंजन और classy डिजाइन के लिए जाना जाता है। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बाइक है Kawasaki Z900RS. कंपनी की यह cruiser bike है, जिसमें 948 cc का हाई पावर इंजन मिलता है।

6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और लॉन्ग रूट बाइक

कावासाकी Z900RS में  6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें कुल वजन 215 kg है और इसमें 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी हाइट 835 mm है। अपने दमदार इंजन के साथ यह बाइक 109.96 bhp पावर देती है। हाई पावर यह बाइक लंबी दूरी के सफर के लिए मुफीद है।

---विज्ञापन---

बाइक लवर्स कहते हैं  old-school design

Kawasaki Z900RS cruiser bike है। इसके लुक्स के चलते बाइक लवर्स इसे  old-school design बाइक कहते हैं। इसके गोल हेडलैंप के चलते इसे ऐसा कहा जाता है। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, स्लीक टेल और सीट कवर के लिए रिब्ड पैटर्न  दिया गया है।

---विज्ञापन---

क्रोम एग्जॉस्ट के साथ क्रोम फिनिश मिलती है

Kawasaki Z900RS शुरूआती कीमत 16,47,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। फिलहाल यह एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन  में मिलती है। इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें क्रोम एग्जॉस्ट के साथ क्रोम फिनिश दी गई है।

17 इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ  डुअल-चैनल ABS

इसमें फुल-एलईडी लाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल और एक असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म मिलता है। इसमें 17 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 41 mm inverted फ्रंट forks और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाजार में इसका मुकाबला the Triumph Bonneville T100 से है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 01, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें