Kabira KM 5000: गोवा बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने अपनी बाइक केएम 5000 से पर्दा उठा दिया है। फास्ट चार्जर से यह डैशिंग बाइक 2 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 344 kmph तक चलती है।
अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ धाकड़ पावर ट्रेन
जानकारी के मुताबिक यह धांसू बाइक साल 2024 के शुरूआत में लॉन्च होगी। यह क्रूजर बाइक है जिससे युवाओं को ध्यान में रखकर अट्रैक्टिव डिजाइन दिया गया है। बाइक में सिंगल साइड स्विम आर्म मिड-ड्राइव पावर ट्रेन मिलता है। कंफर्ट के लिए बाइक की सीट में को खास शेप दी गई है।
मोटरसाइकिल में 188 kmph की टॉप स्पीड
यह मोटरसाइकिल 188 kmph की टॉप स्पीड देती है। केएम 5000 बाइक में 11.6 kWh वाटर कूल्ड एलएफपी बैटरी पैक दिया जाएगा। फ्रंट और रियर में हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं, जो खराब रास्तो में राइडर को अधिक झटकों से बचाताा है। फिलहाल कंपनी ने बाइक की कीमत के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह बाइक 3.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
7 इंच टच स्क्रीन डिजिटल डैशबोर्ड
बाइक में 4जी कनेक्टिविटी, 7 इंच टच स्क्रीन डिजिटल डैशबोर्ड, टर्न बी टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। बाइक में डिजिटल डिस्प्ले, अगले पहिये पर ट्विन डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये पर ड्यूल चैनल एबीएस के साथ सिंगल डिस्क मिलेगा।