---विज्ञापन---

ऑटो

मार्केट में आया Jeep Compass Track Edition, 18 इंच अलॉय व्हील्स और प्रीमियम इंटीरियर के साथ ये हुए बदलाव, इतनी है कीमत

Jeep Compass का Track Edition अब भारत में लॉन्च हो गया है. आइए जानते हैं इस लिमिटेड एडिशन में क्या बदलाव हुए हैं और इसका नए डिजाइन, इंटीरियर, फीचर्स और कैसा है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 9, 2025 11:34
Jeep Compass Track Edition 2025
Jeep Compass Track Edition 2025

Jeep Compass Track Edition 2025: Jeep India ने हाल ही में Compass Track Edition को भारतीय बाजार में पेश करने का टीजर जारी किया है. यह SUV का लिमिटेड एडिशन वर्जन है, जो स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अद्वितीय डिजाइन और स्टाइल के साथ आता है. यह एडिशन Compass Model S पर आधारित है और इसकी शुरुआती कीमत 26.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. सबसे महंगी 4×4 वेरिएंट की कीमत 30.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 28.64 रुपये लाख में उपलब्ध है.

एक्सटीरियर में खास बदलाव

Track Edition की सबसे खास बात इसका स्टाइलिश लुक है. SUV को विशेष बनाने के लिए इसमें सिग्नेचर हुड डिकाल, पियानो ब्लैक ग्रिल और बैजिंग, और Track Edition बैज दिया गया है. इसके साथ ही, 18-इंच डायमंड-कट टेक ग्रे अलॉय व्हील्स इस SUV के स्टाइल को और बढ़ाते हैं.

---विज्ञापन---

इंटीरियर में लग्जरी टच

Jeep Compass Track Edition का केबिन भी शानदार और आरामदायक बनाया गया है.

  • सीटें Tupelo Leatherette से बनी हैं.
  • डैशबोर्ड और इंटीरियर में Smoke Chrome फिनिश, Spruce Beige कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और Jeep ब्रांडिंग है.
  • इसमें लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, पियानो ब्लैक इंसर्ट्स और Track Edition फ्लोर मैट्स भी मिलते हैं.

फीचर्स और आराम

SUV के फीचर्स स्टैंडर्ड Compass जैसी ही हैं, लेकिन लग्जरी और आराम बढ़ गया है.

---विज्ञापन---
  • 10.1 इंच Uconnect इंफोटेनमेंट डिस्प्ले व वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ.
  • 10.25 इंच डिजिटल गेज क्लस्टर और Alpine साउंड सिस्टम.
  • 8वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल वेंटिलेटेड लेदर सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन.
  • ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, लंबी ड्राइव के लिए परफेक्ट.

सेफ्टी फीचर्स

Compass Track Edition सुरक्षा में भी मजबूत है.

  • ESC, ABS विद EBD, Advanced Brake Assist, Hill Start Assist, और Rain Brake Assist जैसी सुविधाएं.
  • स्टाइल और सुरक्षा का सही मेल.

इंजन और परफॉर्मेंस

SUV में 2.0-लीटर MultiJet II टर्बो-डीजल इंजन है, जो 170 bhp और 350 Nm टॉर्क देता है.

  • 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन.
  • 2WD और 4WD दोनों वेरिएंट में अवेलेबल.

Jeep Compass Track Edition लिमिटेड एडिशन होने के कारण कार लवर्स के लिए खास है. इसके स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस की वजह से यह SUV बाजार में एक अलग पहचान बनाने वाली है.

MG Windsor EV 2025: नया Inspired Edition लेकर आया कुछ खास और स्टाइलिश अपडेट, कब होगा लॉन्च, जानें सबकुछ!

First published on: Oct 09, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.