---विज्ञापन---

मिनी फ्रिज, 43 इंच का TV और…Janhvi Kapoor की नई लग्जरी कार के फीचर्स और कीमत चौंकाने वाली

Janhvi Kapoor ने मेटालिक वाइन रंग की टोयोटा लेक्सस एमपीवी खरीदी हैख् जिसकी एक झलक देखने को मिली है। इस कार में कई ऐसी खूबियां हैं, आइए उनके बारे में बात करते हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 19, 2024 15:18
Share :

Janhvi Kapoor Buys a Swanky Car: बॉलीवुड और लग्जरी कारों का आपस में गहरा नाता है। आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी नई कार अपने आप को ही गिफ्ट कर लेता है। एक के बाद एक कई बॉलीवुड सेलेब्स नई कार खरीदते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बारे में, जिनके गैराज में अब एक शानदार लग्जरी कार शामिल हो गई है। इसमें कई एडवांस्ड और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

Janhvi Kapoor ने मेटालिक वाइन रंग की टोयोटा लेक्सस एमपीवी खरीदी है, जिसकी एक झलक देखने को मिली है। इस कार में कई खूबियां देखने को मिलती हैं। आपको बता दें कि Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने भी इसी कार को खरीदा है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

टोयोटा लेक्सस के फीचर्स

कार में रिक्लाइनर सीटें, सीट हीटर और एक मिनी रेफ्रिजरेटर भी है। कार में कई हाई-एंड सेफ्टी फीचर्स हैं, जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स, हिल होल्ड, ब्रेक असिस्ट, वन टच पावर और 3 पॉइंट  सीट बेल्ट शामिल है। इस कार की टॉप स्पीड 190kmph है। 8.7 secs में यह कार 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

कार में 48 इंच की अल्ट्रा-वाइड स्क्रीन, इन्फ्रारेड सेंसर के साथ एसी, पावर सीट लंबी स्लाइड रेल, टिल्ट-अप सीट जैसी कई सुविधाएं हैं। इसमें पिलो-स्टाइल हेडरेस्ट वाली चौड़ी रिक्लाइनर ओटोमन सीट्स के साथ थिएटर की तरह नजर आने वाली स्क्रीन है।

Janhvi Kapoor की लग्जरी कारें

जाह्नवी कपूर के कार कलेक्शन में टोयोटा लेक्सस के अलावा 67 लाख की मर्सिडीज GLE 250D, 96 लाख की BMW X5 और 1.62 करोड़ की मर्सिडीज बेंज एस-क्लास भी है। इन कारों में जाह्नवी कपूर अक्सर नजर आती जाती नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें: Ola Electric Scooter में क्या-क्या खामियां? जो खरीदारों को कर सकती हैं निराश

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 19, 2024 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें