Hyundai Cars: Hyundai अपनी कारों में लगतार नए प्रयाेग और फीचर्स को पहले से बेहतर करने की कोशिश करती है। इसी मकसद से पिछले साल कंपनी ने अपनी ताकतवर SUV लॉन्च की थी जिसका नाम है Hyundai Tucson.
एक साल में मिले 22 अवॉर्ड, लोगों ने किया पसंद
नाम की तरह यह कार भी दमदार है। यही वजह है कि एक साल के भीतर ही इसे कार ऑफ द इयर, एडिटर्स चॉइस ऑफ द इयर, प्रीमियम एसयूवी ऑफ द इयर समेत कुल करीब 22 अवॉर्ड मिल चुके हैं। Hyundai Tucson शुरूआती कीमत 28.63 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।
Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, और Volkswagen Tiguan को टक्कर देती है
यह कार पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन और दो ड्यूल टोन में मिलती है। कार में 2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल में 186PS की पावर और 416Nm का टॉर्क जेनरेट होता है वहीं, डीजल में 156PS का पावर और 192 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कार में 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले 6 एयरबैग, 360- डिग्री कैमरा, ADAS समेत सभी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यह कार मार्केट में Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, और Volkswagen Tiguan को टक्कर देती है।