---विज्ञापन---

पावरफुल इंजन और स्टाइलिश लुक्स, Hyundai की इस कार को एक साल में मिलें 22 अवॉर्ड, जानें कीमत 

Hyundai Cars: Hyundai अपनी कारों में लगतार नए प्रयाेग और फीचर्स को पहले से बेहतर करने की कोशिश करती है। इसी मकसद से पिछले साल कंपनी ने अपनी ताकतवर SUV लॉन्च की थी जिसका नाम है Hyundai Tucson. ---विज्ञापन--- एक साल में मिले 22 अवॉर्ड, लोगों ने किया पसंद नाम की तरह यह कार भी […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 6, 2023 14:49
Share :
Hyundai Tucson, Hyundai Cars, petrol cars, cars under 30 lakhs, suv cars
Hyundai Tucson

Hyundai Cars: Hyundai अपनी कारों में लगतार नए प्रयाेग और फीचर्स को पहले से बेहतर करने की कोशिश करती है। इसी मकसद से पिछले साल कंपनी ने अपनी ताकतवर SUV लॉन्च की थी जिसका नाम है Hyundai Tucson.

---विज्ञापन---

एक साल में मिले 22 अवॉर्ड, लोगों ने किया पसंद

नाम की तरह यह कार भी दमदार है। यही वजह है कि एक साल के भीतर ही इसे कार ऑफ द इयर, एडिटर्स चॉइस ऑफ द इयर, प्रीमियम एसयूवी ऑफ द इयर समेत कुल करीब 22 अवॉर्ड मिल चुके हैं। Hyundai Tucson शुरूआती कीमत 28.63 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, और Volkswagen Tiguan को टक्कर देती है 

यह कार पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन और दो ड्यूल टोन में मिलती है। कार में 2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल में 186PS की पावर और 416Nm का टॉर्क जेनरेट होता है वहीं, डीजल में 156PS का पावर और 192 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कार में 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले 6 एयरबैग,  360- डिग्री कैमरा, ADAS समेत सभी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यह कार मार्केट में Jeep Compass, Citroen C5 Aircross, और Volkswagen Tiguan को टक्कर देती है।

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 06, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें