Hyundai Motor: हुंडई मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कारखाने के निर्माण के लिए दक्षिण कोरिया के उल्सान में लगभग 2 ट्रिलियन वॉन (1.51 अरब डॉलर) का निवेश करने की घोषणा की है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नया संयंत्र चौथी तिमाही में शुरू होने वाला है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश हुंडई मोटर ग्रुप द्वारा पूर्व घोषित योजना का हिस्सा है, जिसमें हुंडई मोटर, किआ कॉर्प और हुंडई मोबिस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं। योजना 2030 तक दक्षिण कोरिया के ईवी उद्योग में 24 ट्रिलियन निवेश के लिए है।
इसके अलावा Hyundai India ने Exter SUV के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आने वाली Hyundai कार लेने के इच्छुक लोग इसे 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं। माइक्रो एसयूवी को देश भर में हुंडई डीलरशिप के माध्यम से प्री-बुक किया जा सकता है।
क्या हैं खासियतें
Hyundai EXTER पांच सीटर कार होगी। इसमें 1.2-लीटर इंजन दिया जा सकता है। यह कार 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी। अनुमान है यह कार 10 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेगी। इसमें सीएनजी वर्जन भी मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Exter में कंपनी EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल SX(O) Connect का विकल्प देगी। कंपनी ने इसमें अपना नया कलर ऑप्शन ‘Ranger Khaki’ पेश किया है। अनुमान है कि जल्द ही कंपनी इसकी कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा करेगी।