Hyundai i20: इंडियन कार बाजार में सेकंड हैंड गाड़ियों की हाई डिमांड रहती है। दीपावली के आने से पहले पुरानी कारों का बाजार फिर गर्म है। हैचबैक कार हो या फिर एसयूवी ओल्ड कार बाजार में लग्जरी कारों की डिमांड भी कुछ कम नहीं है।
डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते है
cars 24 साल 2012 Hyundai i20 2.63 लाख रुपये में मिल रही है। यह कार का SPORTZ वर्जन है। इसमें 1.2 लीटर VTVT मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। वेबसाइट के अनुसार यह कार महज 85,676 KM की चली है। यह सेकंड ओनर कार है। आप इसे बिना कोई डाउन पेमेंट पर किस्त पर भी खरीद सकते हैं।
दिया गया है मैनुअल ट्रांसमिशन
वेबसाइट पर 2012 मॉडल Honda City भी अवेलेबल है। यह कार महज 39,159 किलोमीटर तक चली हुई है। कार पेट्रोल वर्जन है, यह मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। यह फस्ट ओनर कार है। यह कार 3.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। आप इसे प्रतिमाह 25,522 रुपये किस्त पर भी खरीद सकते हैं। बता दें होंडा 5 सीटर कार है।
16.8 kmpl की माइलेज
कार में पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज़ फ्रंट, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजस्टेबल हेडलाइट, पावर एडजस्टेबल, रियर व्यू मिरर एंटी ब्रेकिंग सिस्टम और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में 16.8 kmpl की माइलेज मिलती है। यह कार 1497 CC इंजन के साथ आती है। कार में 116.3 bhp की पावर मिलती है। इसमें 146 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 15 इंच के व्हील साइज मिलता है।
कार में चार ट्रिम ऑफर किए जाते हैं
आपको बता दें कि Hyundai i20 में 998 cc से लेकर अलग-अलग वेरिएंट पर 1197 cc तक का इंजन मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में आता है। कार में 21.0 kmpl तक की मैक्सिमम पावर मिलती है। यह शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में Magna, Sportz, Asta और Asta (O) चार ट्रिम मिलते हैं।