---विज्ञापन---

ऑटो

‘द आर्ट ट्रेल ऑफ इंडिया’: Hyundai EXTER बनी भारत की लोक कला का चलता-फिरता कैनवास

एक SUV जो सिर्फ सड़क पर नहीं, भारत की आत्मा में चल रही है. Hyundai EXTER जब 7,000 किलोमीटर की यात्रा पर निकली, तो वह सिर्फ शहरों को नहीं जोड़ रही थी, बल्कि भारत की लोक कलाओं, कलाकारों और परंपराओं को भी एक साथ ला रही थी. ‘द आर्ट ट्रेल ऑफ इंडिया’ ने EXTER को चलता-फिरता कैनवास बनाकर दिखाया कि कार सिर्फ मशीन नहीं, संस्कृति की कहानी भी कह सकती है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 8, 2026 17:27
Art trail Of India
Hyundai EXTER बनी भारत की लोक कला का चलता-फिरता कैनवास.

Hyundai Art Trail of India: भारत कला, रंग और संस्कृति का देश है. इसी खूबसूरती को एक नए अंदाज में लोगों तक पहुंचाने के लिए Hyundai Motor India ने एक खास पहल शुरू की, जिसका नाम है- हुंडई ‘द आर्ट ट्रेल ऑफ इंडिया’. यह पहल भारत की अलग-अलग लोक कलाओं को एक ही यात्रा में जोड़ती है. ‘द आर्ट ट्रेल ऑफ इंडिया’ एक ऐसी यात्रा है जो भारत के 8 राज्यों और 8 शहरों से होकर गुजरती है. हर शहर की अपनी अलग पहचान, परंपरा और कला है. इस यात्रा में देश की विविध कला शैलियों को करीब से दिखाया जा रहा है.

चलती गाड़ी पर सजी भारतीय कला

इस पूरी यात्रा की सबसे खास बात यह है कि Hyundai की लोकप्रिय SUV EXTER को एक चलता-फिरता कैनवास बनाया गया है. हर राज्य में वहां के स्थानीय कलाकार अपनी पारंपरिक कला को EXTER के अलग-अलग हिस्सों पर प्रस्तुत करते हैं. जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती है, गाड़ी पर भारत की अलग-अलग कलाओं की झलक दिखने लगती है.

---विज्ञापन---

हर शहर, हर कला की अपनी कहानी

इस आर्ट ट्रेल में चंडीगढ़, राजस्थान में जोधपुर, महाराष्ट्र में पुणे, कर्णाटक में गोकर्ण, पुडुचेरी, ओडिशा में पुरी, झारखण्ड में रांची और उत्तर प्रदेश में लखनऊ जैसे शहर शामिल हैं. कहीं वॉरली पेंटिंग है, कहीं पट्टचित्र, तो कहीं सोहराई और लखनऊ की अवध मिनिएचर आर्ट… हर कला के साथ उस जगह की कहानी, लोग और परंपरा भी सामने आते हैं.

स्थानीय कलाकारों को मिला मंच

‘द आर्ट ट्रेल ऑफ इंडिया’ का मकसद सिर्फ कला दिखाना नहीं है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को पहचान देना भी है. इस यात्रा के ज़रिए कलाकारों का हुनर देशभर के लोगों तक पहुंच रहा है.

---विज्ञापन---

7,000+ किलोमीटर की सांस्कृतिक यात्रा

करीब 7,000 किलोमीटर की इस यात्रा में EXTER भारत की सड़कों पर चलते हुए एक संदेश देती है कि हमारी कला और संस्कृति आज भी जीवित है और भारतीय होने के नाते हमें इस पर गर्व है.

लखनऊ में हुआ भव्य समापन

इस कला यात्रा का आखिरी पड़ाव लखनऊ रहा. नवाबी तहजीब और नजाकत के लिए मशहूर लखनऊ की अवध मिनिएचर आर्ट ने इस सफर को खास अंदाज में पूरा किया. यह शहर इस यात्रा का सुंदर और शालीन अंत बना. ‘द आर्ट ट्रेल ऑफ इंडिया’ यह दिखाता है कि कैसे परंपरा और आधुनिक सोच एक साथ आगे बढ़ सकती हैं. यह पहल भारत की सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी से जोड़ने का एक प्रयास है. यह सिर्फ एक कार यात्रा नहीं, बल्कि भारत की कला के जरिए भारत को जानने की यात्रा है. Hyundai ‘द आर्ट ट्रेल ऑफ इंडिया’ हमें याद दिलाता है कि हमारी असली ताकत हमारी विविधता और संस्कृति में ही है.

Hyundai EXTER में हैं अनेकों विशेषताएं

Hyundai EXTER अपने बोल्ड और क्लीन डिजाइन के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी और सेफ्टी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है. इसमें एडवांस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और Bluelink टेक्नोलॉजी दी गई है, जो हर सफर को स्मार्ट और कनेक्टेड बनाती है. सेफ्टी के लिहाज से EXTER में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एक भरोसेमंद ट्रैवल पार्टनर बनाते हैं. इसके अलावा ड्यूल कैमरा वाला डैशकैम अतिरिक्त सुरक्षा देने के साथ ही सफर के खास पलों को रिकॉर्ड भी करता है. चाहे शहर की सड़कें हों या हाईवे- इसका रिफाइंड और फ्यूल-एफिशिएंट पेट्रोल इंजन ड्राइविंग को आसान और आरामदायक बनाता है, वहीं Hyundai की 3 साल तक की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस से हर यात्रा में निश्चिंतता का एहसास होता हैं.

First published on: Jan 08, 2026 05:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.