---विज्ञापन---

नए साल पर Hyundai अपनी कारों पर दे रही 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Hyundai i20 और i20 N-Line पर 50000 रुपये तक की छूट है। इसके अलावा पुरानी i20 का DCT वेरिएंट पर 40000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 7, 2023 09:56
Share :
Hyundai Discount Offer In December 2023 Kona EV Grand i10 Nios Verna Aura
Hyundai Discount Offer In December 2023

Hyundai Models Discount Offer: नए साल पर हुंडई लवर्स के लिए बड़ा गिफ्ट है। कंपनी अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। जानकारी के अनुसार Kona EV पर सबसे अधिक 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह Grand i10 Nios पर 48000 तो Aura पर कंपनी 33000 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्पेशल डिस्काउंट समेत अन्य छूट शामिल हैं। बता दें कंपनी 16 जनवरी 2024 को Hyundai Creta का नया अपडेट वर्जन पेश करने वाली है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Hyundai Aura

---विज्ञापन---

सभी इंजन ऑप्शन में अवेलेबल

जाते साल में अपनी सेल बढ़ाने के मकसद से कंपनी यह ऑफर दे रही है। जानकारी के अनुसार Hyundai i20 और i20 N-Line पर 50000 रुपये तक की छूट है। इसके अलावा पुरानी i20 का DCT वेरिएंट पर 40000 रुपये और Sportz MT पर 35000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साउथ कोरियन कंपनी हुंडई  हैचबैक, एसयूवी और सेडान हर सेगमेंट की कारों पर डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी की सीएनजी Aura की इन दिनों हाई डिमांड है। बता दें कंपनी पेट्रोल, डीजल, ईवी और सीएनजी सभी इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है।

---विज्ञापन---

कार में 1197 cc का इंजन

कंपनी की हाई डिमांड कार Hyundai Aura की बात करें तो इसका बेस मॉडल 6.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस फैमिली सेडान कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार में 1197 cc का इंजन है। कार में वायरलेस फोन चार्जर और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, आठ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

कार में 528 लीटर का बूट स्पेस

Hyundai Verna में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इस सेडान कार में 528 लीटर का बूट स्पेस है। कार में छह एयरबैग के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें चार वेरिएंट और 7-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। Hyundai Verna में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन है। Hyundai Verna का बेस मॉडल 10.89 लाख एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 07, 2023 08:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें