---विज्ञापन---

Hyundai Creta EV का है इंतजार…, Mahindra BE 6 और Tata Curvv को देगी टक्कर

Hyundai Creta EV के अलावा 2025 के अंत तक बाजार में Maruti Suzuki e Vitara और Toyota Urban Cruiser EV के भी आने का अनुमान जताया जा रहा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 18, 2024 19:58
Share :
Hyundai Creta EV Launch On January 17, 2025, Hyundai Creta EV comparision Mahindra BE 6, tata Curvv, MG ZS EV
प्रतिकात्मक फोटो

Hyundai Creta EV Launching In India On January 17, 2025: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai की Creta एसयूवी सेगमेंट में हाई सेल मॉडल में से एक है। कार लवर्स लंबे समय से Hyundai Creta EV का इंतजार कर रहे थे। अब इसकी लॉन्च डेट सामने आई है, कंपनी ने 17 जनवरी 2025 को इसे पेश करने का ऐलान किया है।

हालांकि, कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि इसकी डिलीवरी कब से शुरू होगी और कितने टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग होगी। बताया जा रहा है कि ये हाई क्लास कार होगी जो बाजार में अपने सेगमेंट में Mahindra BE 6, Tata Curvv EV और MG ZS EV से कम्पीट करेगी। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे जनवरी 2025 में दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले Bharat Mobility Global Expo में शोकेस करेगी।

---विज्ञापन---

 

कार में मिलेंगे सेफ्टी के एडवांस फीचर्स

फिलहाल Hyundai Creta बाजार में पेट्रोल और डीजल इंजन में अवेलेबल है। जल्द ही इसका EV इंजन भी आएगा। बता दें Hyundai की Kona और Ioniq 5 जैसी पहले से कई इलेक्ट्रिक कार हैं, हालांकि इनकी सेल कंपनी की पेट्रोल इंजन कारों से कम है। नई कार प्रीमियम सेगमेंट की होगी, जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा।

पेट्रोल Creta से कितनी होगी अलग?

जानकारी के अनुसार Hyundai Creta EV के अलावा 2025 के अंत तक बाजार में Maruti Suzuki e Vitara और Toyota Urban Cruiser EV के भी आने का अनुमान जताया जा रहा है। नई ईवी क्रेटा की फ्रंट ग्रिल को पहले से अधिक स्टाइलिश बनाया गया है। इसके अलावा कार के फ्रंट और रियर दोनों बंपर के शेप में बदलाव देखने को मिलेगा।

Hyundai Creta EV में 10.25 इंच का डिस्प्ले और स्पोर्टी डैशबोर्ड

नई Hyundai Creta EV में डैश बोर्ड को स्पोर्टी लुक देने का प्रयास किया गया है। इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। ये कार 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

एक बार फुल चार्ज होने पर 450km तक चलेगी

Hyundai Creta EV में 50kWh का बैटरी पैक मिलेगा, ये बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 450-500 किलोमीटर तक ड्राइविंग रेंज देगी। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान जताया जा रहा है कि ये कार शुरुआती कीमत करीब 18 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और स्टैंडर्ड अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में सनरूफ और डुअल कलर का ऑप्शन भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: नई Honda Amaze कितनी वैल्यू फॉर मनी? नई डिजायर से कितनी बेहतर, खरीदने से पहले करें चेक

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 18, 2024 07:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें