---विज्ञापन---

Hybrid Car खरीदें या CNG है बेस्ट? किसे लेने में आपका फायदा यहां जानें सब कुछ

हाइब्रिड कार में पेट्रोल कार के मुकाबले रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है। यह कार इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी सेटअप के साथ आती है। वहीं, सीएनजी गाड़ियों में पेट्रोल के मुकाबले प्रदूषण कम होता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 16, 2024 22:16
Share :
Hybrid Cars
Hybrid Cars

Hybrid Car details in hindi: कार आजकल हर घर की जरूरत है, घर के रोजमर्रा के काम हो या ऑफिस जाना कार बेस्ट ऑप्शन है। बाजार में पेट्रोल, सीएनजी और डीजल कार आती हैं। हाल ही में कार मार्केट में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों का क्रेज बढ़ा है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े तो लोगों ने सीएनजी गाड़ियों का रुख किया। अब लोग हाइब्रिड गाड़ियों को भी पसंद कर रहे हैं। हाइब्रिड में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मिलती है, जिससे कार की रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है।

दरअसल, पेट्रोल गाड़ियां का इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) केवल पेट्रोल पर चलता है वहीं, हाइब्रिड इंजन रेगुलर इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन दोनों पर काम करता है। हाइब्रिड में बैटरी और मोटर इंजन के साथ जुड़ी रहती है, कार का इंजन स्टार्ट होने पर बैटरी खुद चार्ज हो जाती है। कार शुरू में पेट्रोल पर चलती है और फिर ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट हो जाती है। बता दें कि कार उसमें दी गई बैटरी की क्षमता अनुसार ड्राइविंग रेंज देती है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

 

 

हाइब्रिड कार की खूबियां

  • पेट्रोल कार के मुकाबले रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है, ईंधन की खपत कम होती है।
  • हाइब्रिड कारें प्रदूषण कम करती हैं।
  • हाइब्रिड कार हाई माइलेज देती हैं।
  • हाई पिकअप और स्पीड देती है

 

 

हाइब्रिड कार की खामियां

  • मेंटेनेंस और सर्विस पर खर्च अधिक आता है।
  • इन कारों की कीमत अधिक होती है।
  • इनमें यूज की जा रही बैटरी की लाइफ कम है।
  • सिटी से दूर देहात क्षेत्र में मैकेनिक मिलने में मुश्किल होती है।

 

 

बाजार में मिल रहीं कुछ Hybrid cars
Toyota Camry
Toyota Vellfire
Lexus NX
Toyota Urban Cruiser Hyryder
Hyundai Tucson
Maruti Suzuki Invicto
Maruti Grand Vitara
Honda City
Hyundai Tucson
Porsche Cayenne
Toyota Fortuner

 

बाजार में मिल रही हाईटेक iCNG गाड़ियां

बाजार में इंटेलीजेंस सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) गाड़ियां मिल रही हैं। इनमें स्मार्ट फीचर मिलता है, जिससे कार में फ्यूल खत्म होने पर ये खुद ही सीएनजी मोड पर शिफ्ट हो जाती हैं। यह तकनीक साधारण सीएनजी कारों में नहीं मिलती है। इतना ही नहीं गैस लीक होने की स्थिति में इन कारों में ऑटोमैटिक गैस की सप्लाई बंद हो जाती है। इसके अलावा iCNG कारों में अलग से इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिससे इसे सड़क पर एडिशन पावर जनरेट करने में मदद मिलती है।

 

सीएनजी कार के ये हैं फायदे

  • ईको-फ्रेंडली होती हैं पेट्रोल-डीजल के मुकाबले प्रदूषण कम करती हैं।
  • रनिंग कॉस्ट पर कम खर्च आता है।

 

 

 

सीएनजी कार की खामियां

  • कार की परफॉर्मेंस पेट्रोल कार के मुकाबले कम।
  • सिटी को छोड़कर सीएनजी स्टेशन कम ।
  • बूट स्पेस कम मिलता है।
  • मेंटेनेंस पर खर्च अधिक आता है।
  • गैस लीक होने पर आग लगने का खतरा।
  • इंजन पर अधिक दबाव से पार्ट्स जल्दी खराब होते हैं।
  • हाईवे पर पेट्रोल के मुकाबले पिकअप और स्पीड कम।
  • सिलेंडर के वजन से सस्पेंशन और शॉकर जल्दी खराब होते हैं।

ये भी पढ़ें: Hybrid Car कैसे करती है काम? Maruti Swift समेत हाइब्रिड में आने वाली हैं ये 5 गाड़ियां

ये भी पढ़ें: Maruti की इन 2 हाइब्रिड कारों की रनिंग कॉस्ट है कम, 8 सीट और 27 की माइलेज

ये भी पढ़ें: 2 CNG सिलेंडर के साथ आएगा Maruti का नया मॉडल, Tata की इस हाई सेल SUV को जाएंगे भूल

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 16, 2024 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें