Honda SP 125: होंडा अपनी बाइक में ट्रेंडी कलर्स और धाकड़ इंजन के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की बाइक SP 125 बाजार में चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलती है। इस बाइक में 124 cc का दमदार इंजन मिलता है। यह 65 kmpl की जबरदस्त माइलेज देती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।
इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं
Honda SP 125 शुरूआती कीमत 98,024 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप वेरिएंट 1,04,069 लाख एक्स शोरुम में मिलता है। इसका दमदार इंजन सड़क पर 10.72 bhp की पावर इंजन और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
और पढ़िए – Hyundai की सबसे सस्ती SUV पेश, नाम होगा Exter, जानें फुल डिटेल
इसकी सीट हाइट 790 mm की है
यह बाइक मात्र 117 kg वजन की है जिससे इसे सड़क पर नियंत्रित करना और चलाना आसान है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाजार में इसके Black, Matte Axis Grey Metallic, Imperial Red Metallic, Pearl Siren Blue, Matte Marvel Blue Metallic कलर काफी पसंद किए जाते हैं। इसकी सीट हाइट 790 mm की है।
सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर्ड हेडलाइट काउल
बाजार में यह बाइक TVS Raider 125 और Hero Glamour को टक्कर देती है। इसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर्ड हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड्स, बॉडी-कलर्ड पिलियन ग्रैब्रिल, और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसी फीचर्स मिलते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें