---विज्ञापन---

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: हीरो की 70 kmpl की माइलेज और होंडा में मिलते हैं 5 कलर ऑप्शन, जानें डिटेल कंपैरिजन

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में 100 cc की बाइक हमेशा से हाई डिमांड में रही हैं। Hero Splendor Plus और Honda Shine 100 इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक हैं। हीरो जहां 70 kmpl की हाई माइलेज देती है। वहीं, होंडा में 5 […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 15, 2023 14:48
Share :
Honda Shine 100, Hero Splendor Plus, honda bikes, hero bikes, 100 cc bikes, bikes under 70000
Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus

Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में 100 cc की बाइक हमेशा से हाई डिमांड में रही हैं। Hero Splendor Plus और Honda Shine 100 इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक हैं। हीरो जहां 70 kmpl की हाई माइलेज देती है। वहीं, होंडा में 5 कलर ऑप्शन हैं।

बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm है

Honda Shine 100 में एनालॉग ट्विन-पोड डैश, डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज टेलीस्पोपिक फ्रंट फॉर्क्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रैक सिस्टम आदि फीचर्स हैं। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का है और यह 1340 mm के लंबे व्हीलबेस पर मिल रही है। बाइक में सीट की ऊंचाई 768mm रखी गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Mercedes AMG GT 63 SE : प्रीमियम सेगमेंट की हाई परफॉर्मेंस लग्जरी कार लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

5 कलर ऑप्शन मिल रहे

Honda Shine 100 5 कलर ऑप्शन Black with Red Stripes, Black With Green, Black with Blue Stripes, Black With Green और Black With Gold में मिल रही है। यह शुरूआती कीमत 64,900 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में मिल रही है। बाइक 60 kmpl की माइलेज देती है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Honda SP 125: Trendy Colors और जबरदस्त माइलेज, होंडा की यह बाइक सबको बना रही दीवाना

70 kmpl की माइलेज देती है

Hero Splendor Plus में दमदार 97.2 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 8.02 PS की पावर देता है। यह 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 70 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में ट्यूबलेस टायर हैं। यह बाइक i3S stop-start system के साथ शुरूआती कीमत 73,396 एक्स शोरुम में मिलती है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 15, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें