---विज्ञापन---

ऑटो

Honda की इस बाइक की कीमत 5 लाख, रॉयल एनफील्ड दे दी कड़ी टक्कर

नई Rebel 500 उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है जो बाइक पर लंबी राइड करना पसंद करते हैं। इस बाइक को सिर्फ होंडा की प्रीमियम डीलरशिप बिग विंग के जरिए ही बेचा जाएगा। जून 2025 से इस बाइक की डिलीवरी शुरू होगी। फिलहाल इसकी बुकिंग जारी है। इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड Super meteor 650 से होगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 20, 2025 08:55

Honda Rebel 500: बिग साइज़ क्रूजर बाइक्स की चाहत रखने वालों के लिए होंडा क तरफ से Rebel 500 को बाजार में पेश किया गया है और इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से है। इस होंडा की इस बाइक की कीमत 5.12 (एक्स-शोरूम) लाख रुपये है। नई Rebel 500 को सिर्फ होंडा की प्रीमियम डीलरशिप बिग विंग के जरिए ही बेचा जाएगा। जून 2025 से इस बाइक की डिलीवरी शुरू होगी। फिलहाल इसकी बुकिंग जारी है। अब बाइक तो बाजार में आ चुकी है, लेकिन उससे ज्यादा इसकी कीमत चर्चा का विषय बनी हुई है।  क्या कुछ इस बाइक में देखने को मिलने वाला है? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में…

---विज्ञापन---

 Super Meteor 650 से होगा आमना-सामना

होंडा की नई Rebel 500 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड Super Meteor 650 से होगा, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है। इस बाइक में 648cc का इंजन दिया है जो 47PS की पावर और 53Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इसमें वेट और मल्टी प्लेट क्लच सिस्टम दिया है।

---विज्ञापन---

क्या खास है होंडा की इस क्रूजर बाइक में

होंडा की इस नई क्रूजर बाइक Rebel 500 बाइक में 471 cc का इंजन दिया है जो कि 500cc इंजन कैटेगरी में आता है। यह इंजन बेहद ताकतवर है। इसमें 4 सिलेंडर, 8 वाल्व मिलते हैं।  पैरेलल ट्विन इंजन वाली इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।

नई Rebel 500 के टॉप फीचर्स

बाइक का डिजाइन एक विशाल क्रूजर बाइक वाला परफेक्ट फील देता है। इसमें  16 इंच टायर्स दिए गये हैं और इसकी सीट हाईट 690mm है, जिसकी वजह से इस बाइक को मीडियम हाइट वाले लोग भी आराम से बैठकर चला सकते हैं। नई Rebel 500 के फ्रंट में टेलीस्‍कोपिक फॉर्क और रियर में ड्यूल शॉक एर्ब्‍जावर, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस और 16 इंच व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर और एलसीडी डिस्प्ले की सुविधा मिलती है।

होंडा के मुताबिक नई रेबेल 500 उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है जो बाइक पर लंबी राइड करना पसंद करते हैं। इस बाइक में एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है ताकि राइड क्वालिटी में कोई कमी आ आ सके। इसमें बेहद आरामदायक सीट मिलती है जो लम्बी दूरी के लिए परफेक्ट है।  इसके सस्पेंशन खराब रास्तों के लिए परफेक्ट हैं।

यह भी पढ़ें: भारत इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर का सबसे बड़ा बाजार बना- IEA रिपोर्ट

First published on: May 20, 2025 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें