Honda Elevate VS Maruti Invicto: इंडियन कार मार्कट में इन दिनों एसयूवी कार की काफी डिमांड है। इसी सेगमेंट में दो धाकड़ गाड़ियां हैं Honda की Elevate और Maruti की Invicto आइए आपको इन दोनों कार की कीमत, फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Honda Elevate
कार में 1498 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 119.35 bhp की हाई पावर जेनरेट करता है। कार की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी की है। इसमें बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Ola S1 Air में आया यह नया कलर, जानें कब से होगी इसकी बुकिंग?
कार में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
यह 5 सीटर कार है, जिसे कंपनी सितंबर 2023 में लॉन्च करेगी। Honda Elevate में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है। कार में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए ESC, VSM और हिल लॉन्च असिस्टेंट जैसे फीचर्स दे रही है। अनुमान है यह कार शुरुआती कीमत 12 लाख में ऑफर होगी।
Maruti Suzuki Invicto
कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का हाइब्रिड वर्जन 183 bhp की पावर देगा वहीं, नॉन-हाइब्रिड इंजन में 171 bhp का पावर और 205 nm का पीक टॉर्क मिलेगा। Maruti Suzuki Invicto में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे।
ये भी पढ़ेंः Maruti की इस नई कार के आगे Nexon और Sonet की चमक हुई फीकी, देती है 28 की माइलेज और कीमत बस इतनी सी!
कार में एयरबैग, एबीएस, एडीएएस जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
यह कार शुरुआती कीमत 28 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, LED हेडलैम्प्स और टेल लैंप्स हैं। कार में एयरबैग, एबीएस, एडीएएस जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें