---विज्ञापन---

Ola S1 Air में आया यह नया कलर, जानें कब से होगी इसकी बुकिंग?

Ola S1 Air: ओला ने नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर अपने धांसू ईवी स्कूटर S1 Air में नियॉन ग्रीन कलर पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 28 जुलाई को एक बड़े इवेंट में इसे लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं लॉन्च के दिन से ही इसकी बुकिंग ली जाएगी। बताया जा रहा है […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 27, 2023 14:54
Share :
Ola S1 Air neon color, Ola S1 Air neon color price, Ola S1 Air neon color mileage, auto news,
फाइल फोटो

Ola S1 Air: ओला ने नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर अपने धांसू ईवी स्कूटर S1 Air में नियॉन ग्रीन कलर पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 28 जुलाई को एक बड़े इवेंट में इसे लॉन्च करेगी। इतना ही नहीं लॉन्च के दिन से ही इसकी बुकिंग ली जाएगी। बताया जा रहा है कि कंपनी इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,09,999 लाख रुपये एक्स शोरूम में इसे बेचेगी।

OLA S1 Air एक बार फुल चार्ज में 87 Km तक चलता है

जानकारी के अनुसार यह परचेज विंडो लिमिटेड पीरियड 28 से 30 जुलाई के बीच दो दिन के लिए ही होगी। जिसके बाद 31 जुलाई के बाद ओला यह स्कूटर अपनी कीमत 1,19,999 रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। OLA S1 Air एक बार फुल चार्ज होने पर 87 Km तक चलता है।

---विज्ञापन---

स्कूटर में 2700 W की पावर और सीट हाइट की ऊंचाई 792 mm

OLA S1 Air का कुल वजन 99 kg है और यह 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में 2700 W की पावर और सीट हाइट की ऊंचाई 792 mm की है। इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, curvy बॉडी पैनल, सिंगल-पीस सीट और मिरर मिलता है।

ये भी पढ़ेंः अब नहीं होगी मानसून में गाड़ी खराब होने की चिंता, Skoda ने शुरू किया सर्विस कैंपेन

---विज्ञापन---

OLA S1 Air में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस

OLA S1 Air में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसमें फ्लैट फुटबोर्ड दिया गया है। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है और व्हीलबेस 1359 मिमी का मिलता है। इसमें टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह स्कूटर महज 4.3 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है

यह स्कूटर महज 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ता है। यह 3 वेरिएंट और 5 कलर में उपलब्ध है। इसमें 85 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 26, 2023 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें