Honda Summer Bonanza: होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए खास समर ऑफर पेश किया है जिसमें कंपनी अपनी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है। इस महीने अगर आप होंडा की अमेज, सिटी, या एलिवेट खरीदते हैं तो आपको पूरे 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इतना ही नहीं अगर भाग्य ने आपका साथ दिया तो आपको मिलेगा पेरिस जाने का चांस। होंडा इस डिस्काउंट के जरिये अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहती है। साथ ही डिस्काउंट की वजह से ग्राहकों को भी लाभ होगा। आइये जानते हैं किस कार पर चल रहा ही कितना डिस्काउंट…
Honda Amaze
- डिस्काउंट:76,000 रुपये
होंडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज पर इस महीने (जून,2024) 76,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। अमेज की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.92 लाख रुपए से शुरू होती है।
Honda City
- डिस्काउंट: 88,000 रुपये
अगर आप सेडान कार सिटी खरीदते हैं तो आप इस महीने इस कार पर पूरे 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट उठा सकते हैं। सिटी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये से शुरू होती है।
Honda Summer Bonanza! Buy a Honda car and stand a chance to win a dream couple trip to Paris or exciting gifts worth up to ₹75,000. Don’t miss out – Visit your nearest Honda dealership now!
---विज्ञापन---Know more: https://t.co/X6hi46YgIT#HondaCars #HondaCarsIndia pic.twitter.com/tfU1U6fig3
— Honda Car India (@HondaCarIndia) June 1, 2024
Honda City e:HEV
- डिस्काउंट: 65000 रुपये
इतना ही नहीं सेडान कार सिटी हाइब्रिड पर कंपनी की तरफ से 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सिटी हाइब्रिड की एक्स-शोरूम कीमत 20.55 लाख रुपये से शुरू होती है।
Honda Elevate
- डिस्काउंट: 55,000 रुपये
होंडा की बिक्री को बूस्ट करने वाली मिड-साइज़ एसयूवी Elevate पर इस महीने 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इस एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 11.91 लाख रुपये से शुरू होती है।
होंडा का समर डिस्काउंट ऑफर 1 जून से 30 जून 2024 तक ही लागू रहेगा । इन ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। इन डिस्काउंट में कैश ऑफर और एक्सचेंज ऑफर तक शामिल हैं।