---विज्ञापन---

ऑटो

Honda 0 Alpha का धमाकेदार डेब्यू, भारत की सड़कों पर जल्द दिखेगी होंडा की पहली EV, देखें फर्स्ट लुक

Honda ने Japan Mobility Show 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Honda 0 α पेश की है. यह होंडा की नई 0 सीरीज का हिस्सा होगी और जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी. जानें इसके डिजाइन, फीचर्स और भारत में संभावित लॉन्चिंग की पूरी जानकारी.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Oct 29, 2025 13:14
Honda alpha
Honda 0 Alpha का फर्स्ट लुक. (Photo-Honda)

Honda 0 Alpha Electric: होंडा ने Japan Mobility Show 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Honda 0 α (Alpha) से पर्दा उठा दिया है. यह कंपनी की 0 सीरीज EV लाइनअप की पहली कार है और भारत में बनने वाली होंडा की पहली इलेक्ट्रिक SUV भी होगी. खास बात यह है कि Honda 0 α को भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग के तहत तैयार किया जाएगा और इसे 2027 की शुरुआत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

Thin, Light, Wise डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड

Honda 0 α को कंपनी की नई डिजाइन फिलॉसफी Thin, Light, and Wise पर तैयार किया गया है. इसे 0 सीरीज का गेटवे मॉडल कहा जा रहा है, जो उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो एक स्टाइलिश, प्रैक्टिकल और फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं.

---विज्ञापन---

फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और दमदार रोड प्रेजेंस

Honda 0 α के डिजाइन की बात करें तो इसमें लो और वाइड स्टांस दिया गया है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. फ्रंट में इंटीग्रेटेड हेडलैम्प्स, इल्यूमिनेटेड होंडा लोगो और कनेक्टेड DRLs इसे मॉडर्न अपील देते हैं. पीछे की ओर U-शेप्ड LED लाइट सिग्नेचर SUV को प्रीमियम फिनिश देता है. कंपनी ने बताया कि इसका व्हीलबेस 2,750mm होगा, जो Elevate SUV से 100mm लंबा है. वहीं, इसकी ट्रैक चौड़ाई 20mm ज्यादा रखी गई है जिससे इसका स्टांस और स्थिरता बेहतर हो जाती है.

इमेज सोर्स- Automobe on X

मिनिमलिस्ट इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स

अंदर की बात करें तो Honda 0 α का केबिन होंडा की Thin पैकेजिंग फिलॉसफी पर आधारित है. इसमें एक स्पेशियस और टेक-फोकस्ड इंटीरियर मिलेगा. कंपनी ने अभी तक पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि प्रोडक्शन वर्जन में फ्लैट फ्लोर, एडवांस्ड कनेक्टेड सिस्टम, और सेफ्टी व कंफर्ट के कई हाई-टेक फीचर्स दिए जाएंगे.

---विज्ञापन---

भारत में होगी लोकल मैन्युफैक्चरिंग

Honda 0 α को भारत में लोकली मैन्युफैक्चर किया जाएगा और यह होंडा के एलिवेट EV प्रोजेक्ट की जगह लेगी. कंपनी इसे फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ पेश कर सकती है. लॉन्च के बाद यह SUV Mahindra BE 6, Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric, और Maruti Suzuki eVitara जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी.

Honda 0 सीरीज का ग्लोबल एक्सपांशन

Honda 0 α के बाद कंपनी अपनी प्रीमियम Honda 0 SUV को भी लॉन्च करेगी, जिसे भारत में CBU (कंप्लीटली बिल्ट यूनिट) के रूप में लाया जाएगा. वहीं, कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल Honda 0 Saloon फिलहाल सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट के लिए ही उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें- Duster की धमाकेदार वापसी! Renault ने किया 2026 में लॉन्चिग का ऐलान, चौंकने वाले होंगे फीचर्स

First published on: Oct 29, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.