Hero: हीरो मोटरकॉर्प ने सोमवार को अपनी नई Super Splendor Xtec को लॉन्च किया है। कंपनी का इस बाइक के 68 kmph की माइलेज आने का दावा है। बाइक में सभी आधुनिक फीचर्स उपलब्ध हैं और इसकी कीमत बेहद कम रखी गई है।
18 इंच के आकर्षक एलॉय व्हील
Super Splendor Xtec दो वेरिएंट में बाजार में उतारी गई है। इसका ड्रम वेरिएंट 83,368 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट 87,268 रुपये में मिलेगा। यह दोनों एक्स शोरुम कीमतें हैं। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक हैं। इसमें बड़े 18 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
और पढ़िए – Tata Nexon vs Mahindra XUV300: किसकी कीमत कम और फीचर्स ज्यादा, इन Compact SUV में से कौन सी बेहतर, यहां जानें सब कुछ
और पढ़िए – लॉन्च हुई Hero की Super Splendor Xtec, 68 kmph की है माइलेज, कीमत बस इतनी सी
आपका स्मार्टफोन बाइक में कनेक्ट हो जाएगा
बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s), सिंगल-पीस सीट, ग्रैब रेल, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और ओवरऑल स्लिम बिल्ड दिए जा रहे हैं। यह बाइक दो नए आकर्षक कैंडी ब्लेज़िंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे पेंट कलर ऑप्शन में मिलेगी। बाइक का इंजन 124.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर है जो कि 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें