Helen Bikes: ऑटो एक्सपो 2025 इस बार इलेक्ट्रिक वाहनों के नाम रहा। इस बार नए-नए टू-व्हीलर से लेकर फ़ोर व्हीलर देखने को मिले। वाहनों में नई टेक्नोलॉजी देखने को मिली। साथ ही एक्सपो में कुछ ऐसे स्टार्ट-अप भी आये जिन्होंने अपने प्रोडक्ट से लोगों को खूब आकर्षित किया। ऐसा ही एक ब्रांड देखने को मिला जिसका नाम हेलेन बाइक्स (Helen Bikes) है, और कंपनी की इलेक्ट्रिक साइकिल ने खूब सुर्खियां बटोरी है आपको बता दें कि इस साइकिल को देखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे।
क्यों खास है ये इलेक्ट्रिक साइकिल
Helen Bikes का कहना है कि यह दुनिया की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हबलेस साइकिल है। वहीं इस साइकिल में न तो रिम-स्पोक्स हैं और ना ही इसे चलाने के लिए किसी पैडल की जरूरत पड़ती है। Helex नाम की इस यह साइकिल फिलहाल तो एक कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस की जा रही है। कॉन्सेप्ट मॉडल से प्रोडक्शन तक आने में करीब 6-9 महीने तक का समय लग सकता है।यह हबलेस साइकिल है, जिसका मतलब है कि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल के व्हील और फ्रेम में ही लगाई गई है। वहीं साइकिल के फ्रेम पर ही बैटरी को रखा गया है।
सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज
इस साइकिल के फ्रेम में 1.2 kWh का बैटरी पैक लगा है। फुल चार्ज पर यह 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। साइकिल का कुल वजन 60 से 70 किलोग्राम के बीच है। इस साइकिल के फाउंडर्स सजीव रत्नम ने बताया कि जब इस साइकिल प्रोडक्शन में लाया जाता है तो इसका वजन करीब 35 किलोग्राम तक किया जा सकता है।
इसके दोनों व्हील्स में स्पोक्स नहीं है, इसकी जगह साइकिल में मोटर को लगाया गया है जिसके ऊपर टायर लगाए गए हैं। ऐसे में जब साइकिल को चलाने के लिए रेस दी जाती है तो मोटर के साथ लगे पहिए घूमने लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
यह भी पढ़ें: 7 एयरबैग्स के बाद भी Maruti E Vitara में रह गई ये 3 बड़ी कमियां, आप भी जानिए