---विज्ञापन---

ऑटो

500km की रेंज के साथ Tata Sierra EV पहले होगी लॉन्च, ICE मॉडल बाद में देगा दस्तक

टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान सिएरा के प्रोडक्शन रेडी मॉडल से पर्दा उठाया था। उम्मीद है कि Sierra EV चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले शोरूम में पहुंच जाएगी, जबकि इसका पेट्रोल मॉडल बाद में लॉन्च किया जायेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 14, 2025 15:45

All-New Tata Sierra EV: टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में नई हैरियर ev को लॉन्च किया है, जिसके बाद अब कंपनी सिएरा ईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान सिएरा के प्रोडक्शन रेडी मॉडल से पर्दा उठाया था। उम्मीद है कि Sierra EV चालू वित्त वर्ष के अंत से पहले शोरूम में पहुंच जाएगी, जबकि इसका पेट्रोल मॉडल बाद में लॉन्च किया जायेगा।डिज़ाइन के मामले में ये दोनों मॉडल अलग होंगे ताकि EV और ICE में फर्क पता चल सके।

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की कोशिश

टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप का विस्तार करने के लिए कमर कस रहा है और हाल ही में लॉन्च की गई हैरियर ईवी इसका स्पष्ट संकेत है क्योंकि वित्त वर्ष 30 के अंत तक कई नए मॉडल की योजना बनाई गई है। Sierra EV को संभवतः दो बैटरी पैक के ऑप्शन में लाया जाएगा, संभावित रूप से इलेक्ट्रिक हैरियर के समान ही एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगा

---विज्ञापन---

Sierra EV के फीचर की बात के तो उसमें डीसी फास्ट चार्जिंग, व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल भी शामिल हो सकती हैं। इसमें हैरियर ईवी जैसा डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा या नहीं, इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें लाइफ़टाइम बैटरी वारंटी भी मिलेगी। नई पीढ़ी की टाटा सिएरा की डिज़ाइन भाषा मूल एसयूवी की पहचान से काफी हद तक प्रभावित है।

टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक में एक खास  हाइलाइट ब्लैक-आउट छत है जो पैनोरमिक सनरूफ में सुसंगत रूप से जाती है, एक सतत ग्लास कैनोपी बनाती है जो एक फ्लोटिंग रूफलाइन का आभास देती है। बाहरी हिस्से में स्पष्ट शोल्डर लाइन, बड़े आकार के व्हील्स और पूरी चौड़ाई वाली लाइट बार इसके डिजाइन को बोल्ड बनाने में मदद करते है।

टाटा सिएरा के ICE  मॉडल की बात करें तो इसमें एक नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 168 PS और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ भी किया जा सकता ह जी 170 PS और 350 Nm देने की उम्मीद है। इसे 3 ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: घिसे हुए ब्रेक पैड देते हैं इशारा, अनदेखा करने पर हो सकते हैं हादसे का शिकार

First published on: Jun 14, 2025 11:23 AM

संबंधित खबरें