---विज्ञापन---

लो जी Harley Davidson ने किया लोगों का सपना पूरा, बना दी सस्ती बाइक, अब Royal Enfield का क्या होगा?

Harley Davidson: हर युवा अपने दिल में कहीं न कहीं हार्ले डेविडसन बाइक खरीदने का सपना रखता है। लेकिन इसकी ऊंची कीमत हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होने देती। भारतीय बाजार में इसी गेप को अभी तक भरती आई है Royal Enfield. लेकिन अब Harley Davidson ने लोगों का सपना पूरा करने के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 11, 2023 13:55
Share :
Harley-Davidson X350, Harley-Davidson, petrol bike, bike under 2 lakhs
Harley-Davidson X350

Harley Davidson: हर युवा अपने दिल में कहीं न कहीं हार्ले डेविडसन बाइक खरीदने का सपना रखता है। लेकिन इसकी ऊंची कीमत हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होने देती। भारतीय बाजार में इसी गेप को अभी तक भरती आई है Royal Enfield. लेकिन अब Harley Davidson ने लोगों का सपना पूरा करने के मकसद से इंडियन मार्केट में सस्ती मोटरसाइकिल उतारने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी महीने 10 मार्च को ही कंपनी की Harley-Davidson X350 भारत में लॉन्च हो सकती है।

और पढ़िए – Honda के इस स्कूटर का 1 रुपये प्रति KM है खर्च, कीमत महज 2490,! अब इसके अलावा और क्या चाहिए?

---विज्ञापन---

अपने सेग्मेंट में कीमत सबसे कम

अभी तक भारत में हार्ले डेविडसन आयरन 883 सबसे सस्ती बाइक है जो 11.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिलती है। लेकिन Harley-Davidson X350 को इंडिया में 2.50 रुपये की शुरूआती कीमत में उतारा जा सकता है। जो सीधे तौर पर Royal Enfield की Classic 350 और Hunter 350 को टक्कर देगी।

---विज्ञापन---

Harley-Davidson X350

और पढ़िए – Hyundai ने लॉन्च की अपनी नई 7 सीटर SUV, माइलेज 20 KMPH, अब तो सब इसी को लेंगे!

89 KMPH है इसकी टॉप स्पीड

Harley-Davidson X350 में 353cc का इंजन है जो 36 ps की पावर जेनरेट करता है। बाइक का वजन 195 किलोग्राम है। जिससे हर आयु वर्ग का बाइक लवर इसे आसानी से चला सकेगा इसका नियंत्रित करना आसान होगा। 89 KMPH इसकी टॉप स्पीड है। चंद सेकंड में यह बाइक 143 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक आदि फीचर्स मिलेंगे।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 08, 2023 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें