EV Cars: देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ी है। इलेक्ट्रिक कार सेल्स रिपोर्ट के अनुसार बीते फरवरी 2023 में कुल 4560 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं। जबकि मार्च 2023 में यह संख्या दोगुनी होकर 8566 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में Tata Motars ने सबसे ज्यादा 38,322 इलेक्ट्रिक कारें बेची। दूसरे नंबर पर MG ने 4511 यूनिट, BYD ने 1066 यूनिट, hyundai ने 789 यूनिट और Mahendra ने कुल 463 यूनिट बेची हैं।
कार बिक्री के सालाना आंकड़ों से बढ़ोतरी दर्ज
जानकारी के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में BMW ने 386 यूनिट, Kia ने 312 यूनिट, Citroën ने 202 यूनिट, Mercedes ने 247 यूनिट, Volvo ने 140 यूनिट और अन्य कंपनियों ने 664 यूनिट बेची है। सभी कार कंपनियों की की बिक्री में सालाना आंकड़ों से बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
और पढ़िए – Hyundai की ioniq 5 को जबरदस्त रिस्पांस तो kona की नहीं हो रही सेल, ऐसा क्यों? जानें डिटेल
यह रहे मार्च में ईवी कार बिक्री के आंकड़ें
मार्च 2023 में Tata ने 7137 यूनिट, MG ने 494 यूनिट, BYD ने 281 यूनिट, Mahendra ने 237 यूनिट, Citroën ने 202 यूनिट, BMW ने 51 यूनिट, hyundai ने 46 यूनिट, Volvo ने 46 यूनिट, Kia ने 20 यूनिट, Mercedes ने 29 और Audi समेत अन्य कंपनियों की कुल 23 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें