Electric car: इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में हर किसी का नया क्रेज है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग ईवी कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। इसी सेगमेंट में सस्ती कारों की हाई डिमांड है। इस डिमांड को कुछ नए प्लेयर्स पूरा कर रहें हैं। इनकी यह स्लो स्पीड कार कम कीमत और डैशिंग लुक्स में अवेलेबल हैं।
बेहद अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन
इंटरनेट पर सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कई वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। इन कारों के धाकड़ फीचर्स देख यह गाड़ियां लोगों को खूब पसंद भी आ रही हैं। इन टू या थ्री सीटर कारों के ब्राइट कलर लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं। लोग यह वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सनरूफ समेत एडवांस फीचर्स
वायरल वीडियो में दो लाख से कम कीमत वाली इन गाड़ियों में बड़ी सनरूफ, टच स्क्रीन और पुशबटन स्टार्ट जैसे एडवांस फीचर्स देने का दावा किया जा रहा है। इन गाड़ियों में एसी और एलईडी लाइट मिलती हैं। बॉडी कलर बंपर के साथ इसमें टेलाइट और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
लोगों को पसंद सस्ती कार
सोशल मीडिया पर इन सस्ती ईवी कारों के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं। हालांकि वीडियो में इनके ड्राइविंग रेंज के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है। इन वायरल वीडियो में बताया गया है कि यह क्यूट इलेट्रिक कारें दो लाख से कम कीमत में मिल रही हैं।
MG Comet EV
ईवी कार सेगमेंट में फिलहाल बाजार में MG Comet EV की धाकड़ डिमांड है। यह कार 17.3 kWh के बैटरी पैक के साथ ऑफर की जाती है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स काफी अट्रैक्टिव लुक्स देते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
230 km की ड्राइविंग रेंज
यह क्यूट किार 3.3 kW के चार्जर से महज सात घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कार का टॉप मॉडल 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। सिंगल चार्ज में यह कार लगभग 230 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। कार में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर का फीचर मिलता है।