---विज्ञापन---

नए साल के जश्न में गाड़ी चलाते समय ना करना ये गलतियां, वरना कटेगा तगड़ा चालान

अगर आप भी नए साल का जश्न मनाने के लिए अपनी गाड़ी से दोस्तों संग पार्टी करने जा रहे तो ड्राइविंग जरा संभल कर करना, वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 30, 2024 23:40
Share :

नए साल (2025) के स्वागत की तैयारियां अभी से शुरू होने लगी हैं। 31 दिसम्बर की रात को लोग पार्टी करते हैं। अक्सर लोग नए साल के जश्न में इतने मदहोश हो जाते हैं शराब पी कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां तक उड़ा देते हैं, जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। भारी चालान के साथ रात हवालात में गुजारनी पड़ती है। अगर आप नए साल साल का स्वागत बिना किसी परेशानी के करना चाहते हैं और साथ ही रात को ड्राइविंग का भी लुफ्त उठाना चाहते हैं तो यहां हम आपको Traffic Advisory बता रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं…

गाड़ी के सभी पेपर्स साथ रखें

नए साल की पार्टी करने अगर आप कार से जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि गाड़ी के सभी पेपर्स पूरे हों, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, RC, वैलिड इंश्योरेंस और वैलिड PUC… ध्यान रहे दिल्ली-NCR में रात को पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखती है और चारों तरफ चेकिंग भी जारी रहेगी। अगर बिना पेपर्स पकड़े गये तो चालान कट सकता है।

---विज्ञापन---

सीट बेल्ट जरूर लगायें

कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। बिना सीट बेल्ट गाड़ी बिलकुल भी ड्राइव ना करें। वरना चेकिंग के समय आपको दिक्कत हो सकती है और आपका चालान भी कट सकता है।

---विज्ञापन---

ओवरस्पीडिंग से बचें

नए साल के मौके पर जश्न मनाने समय अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो स्पीड में ही ड्राइव करें.. ओवरस्पीडिंग करना आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इतना ही नहीं आप एक्सीडेंट के भी शिकार हो सकते हैं। पकड़े जाने पर भारी चालान के साथ जेल की हवा बी खानी पड़ सकती है।

ड्रिंक एंड ड्राइव से दूरी

नए साल में पार्टी करना अच्छी बात है लेकिन ड्रिंक एंड ड्राइव से दूरी भी बनाना बेहद जरूरी है। शराब पी कर ड्राइव करने से आप एक्सीडेंट का शिकार तो हो ही सकते हैं साथ ही पकड़े जाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है और पुलिस आपका चालान भी काट सकती है। गाड़ी चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालान जरूर करें और नए साल का स्वागत बिना किसी परेशानी के करें….

 यह भी पढ़ें: Tata Punch से हो गये हैं बोर तो 5.99 लाख से शुरू होने वाली ये 3 SUV बन सकती हैं बेस्ट ऑप्शन

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 30, 2024 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें