---विज्ञापन---

सेकंड हैंड कार चोरी की तो नहीं? खरीदने से पहले ऐसे करें चेक

Used Car Buying Tips: जो लोग एक पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से इस बात का पता ला सकते हैं की जो पुरानी कार आप खरीद रहे हैं वो चोरी का माल है या नहीं..

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 12, 2024 07:40
Share :

Used Car buying Tips: देश में कारें चोरी होना कोई नई बार तो नहीं है। पुलिस आये दिन इन गिरोह को पकड़ती रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कार चोरों के एक गिरोह पकड़ा है, हैरानी वाली बात ये है कि पकड़े गए 13 आरोपी Cars24 और Cardekho जैसे पॉपुलर ऑनलाइन को चोरी की गाड़ियां बेच रहे थे।

लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है जबकि ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब ऐसे में जो लोग एक पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से इस बात का पता ला सकते हैं की जो पुरानी कार आप खरीद रहे हैं वो चोरी का माल है या नहीं..

---विज्ञापन---

ये ऐप करेगी मदद

किसी भी पुरानी कार को खरीदने से पहले यह जरूर चेक करें कि क्या यह चोरी की है या नहीं…वरना बाद में बहुत पछताना पड़ता है। इसके लिए आप M परिवहन ऐप की मदद ले सकते हैं, और इस ऐप को आप

---विज्ञापन---

गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर ओपन करने पर सर्च का विकल्प मिलेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए और तुरंत ही गाड़ी से जुड़ी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।

ये वेबसाइट करेगी आपकी मदद

सरकार के जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (zipnet) पोर्टल पर जाकर भी आप पुराई कार के बारे में पूरी जाकारी ले सकते हैं। इस वेबसाइट वेबसाइट के लेफ्ट कोने पर ‘चोरी के वाहन’ का विकल्प  मिलेगा। सत्यापन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद गाड़ी की सभी डिटेल्स ठीक से भरनेके बाद इंजन नंबर और चेसिस नंबर की जानकारी भरनी होगी।जैसी ही डिटेल्स दर्ज होई आपके सामने कार की पूरी   जनकारी आपको मिलेगी।

यह भी पढ़ें: ग्राहकों की हुई चांदी! OLA से लेकर TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया महा दिवाली ऑफर

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Oct 12, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें