---विज्ञापन---

ग्राहकों की हुई चांदी! OLA से लेकर TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आया महा दिवाली ऑफर

Diwali offers on Electric scooter: इस दिवाली OLA, Ather, Hero Vida और TVS समेत कई EV ब्रांड्स अपने स्कूटरों पर काफी अच्छे ऑफर्स दे कर रही हैं। इस बार 30,000 रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 11, 2024 14:30
Share :

Electric Scooters Festival Offers: इस बार फेस्टिव सीजन में गाड़ियों पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है। इस दिवाली OLA, Ather, Hero Vida और TVS समेत कई EV ब्रांड्स अपने स्कूटरों पर काफी अच्छे ऑफर्स दे कर रही हैं। ग्राहक 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं…

---विज्ञापन---

Bajaj Chetak

बजाज ऑटो में अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक पर तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य में ग्राहकों के लिएदिवाली ऑफर पेश किया है। ऑफ़र के तहत 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। सेल्स की बात करें तो बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले महीने दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है।

TVS iQube ST

---विज्ञापन---

TVS iQube

फेस्टिव सीजन में TVSMotor ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर काफी अच्छा ऑफर पेश किया है। इस महीने अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आप पूरे 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह एक सेफ और बेहतरीन स्कूटर है। iQube की कीमत84,999 रुपये से शुरू होती है।

Ather Energy

एथर एनर्जी ने इस महीने अपने 450X और 450X Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 25,000 रुपये तक की बचत का ऑफर दिया  है। इस स्कूटर की बिक्री की काफी अच्छी है। यह देश का सबसे भरोसेमंद स्कूटर है। पिछले महीने 12000 से ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा है। Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hero Vida

हीरो मोटोकॉर्प के ईवी ब्रैंड Vida V1 प्लस और V1 Pro  इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर आप पूरे 29,000 रुपये तक बचा सकते हैं। डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह स्कूटर काफी अच्छा है। लेकिन अब यह किफायती दाम में उपलब्ध है अब इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये से शुरू होती है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर

फेस्टिव सीजन पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने इस महीने अपने पॉपुलर स्कूटर S1 X के दाम 74,999 रुपये से घटाकर 49,999 रुपये कर दिए हैं। यानी यह अब तक की बेस्ट डील मानी जा रही है जिसमें सीधा फायदा ग्राहकों  को ही होगा।

iVOOMi इलेक्ट्रिक  स्कूटर

इस दिवाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी iVOOMi ने  अपने इलेक्ट्रिक  स्कूटर Jeet X ZE और S1 Series पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट है। यह एक अच्छा स्कूटर है जो डेली उसे के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें;

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 11, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें