---विज्ञापन---

ऑटो

Delhi News: तीन महीने में हेलमेट नहीं पहनने पर काटे गए 1.70 लाख चालान

नई दिल्ली: दिल वालों की दिल्ली में दुपहिया चालक बेधड़क होकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी से 15 अप्रैल 2023 तक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर कुल 1.70 लाख चालान काटे। चालान की संख्या बढ़ी है बीते कुछ सालों के आंकड़ें […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: May 3, 2023 20:07
Delhi News, Delhi Traffic Police, Delhi Traffic Challan, Delhi News in Hindi,

नई दिल्ली: दिल वालों की दिल्ली में दुपहिया चालक बेधड़क होकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी से 15 अप्रैल 2023 तक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर कुल 1.70 लाख चालान काटे।

चालान की संख्या बढ़ी है

बीते कुछ सालों के आंकड़ें देखें तो चालान की संख्या बढ़ी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 1 जनवरी से 15 अप्रैल के बीच कुल 170,284 टू-व्हीलर चालकों के चालान किए गए। जबकि साल 2022 में इस अवधि में यह सख्या 114,908 थी। वहीं साल 2021 में ये संख्या महज 34,346 रही थी।

---विज्ञापन---

यह है नियम

1998 मोटर वाहन अधिनियम के तहत टू-व्हीलर चलाने वालों के हेलमेट नहीं पहनने या फिर ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर 2,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। हेलमेट ISI मार्क का होना अनिवार्य है। हेलमेट की की strip बंधी हुई होनी चाहिए। यह टूटी हुई नहीं होना चाहिए।

---विज्ञापन---
First published on: May 03, 2023 08:07 PM

संबंधित खबरें