---विज्ञापन---

OLA की गिगाफैक्ट्री का कंस्ट्रक्शन शुरू, जानें इससे इलेक्ट्रिक वाहनों पर क्या पड़ेगा असर?

  Ola: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी OLA की गिगाफैक्ट्री तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में बननी शुरू हो गई है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडिया शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें प्रति वर्ष 10 गीगावाट-घंटे (GWh) बैटरी सेल का उत्पादन करने की क्षमता होगी।---विज्ञापन--- […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 21, 2023 19:03
Share :
ola giga factory, ola electric, bhavesh aggarwal
फाइल फोटो

 

Ola: इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी OLA की गिगाफैक्ट्री तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में बननी शुरू हो गई है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडिया शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें प्रति वर्ष 10 गीगावाट-घंटे (GWh) बैटरी सेल का उत्पादन करने की क्षमता होगी।

---विज्ञापन---

फैक्ट्री के पहले पिलर को इंस्टॉल किया गया

सीईओ ने बुधवार को Twitter पर इस बारे में वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें फैक्ट्री के पहले पिलर को इंस्टॉल किया जा रहा है। बता दें ओला के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और लॉग9 मटेरियल भी बैटरी सेल निर्माण के लिए काम कर रही है। हाल ही में ओला ने अपनी बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री के निर्माण की घोषणा की थी। अब इस पर काम शुरू हो गया है।

गिगा को ऐसे समझे

गीगा शब्द माप की एक इकाई है, जो बिलियन का प्रतिनिधित्व करता है। बताया जाता है कि गीगा ग्रीक शब्द गिगास से आया है, जिसका अर्थ विशाल होता है। संभवत: यह ओला की सबसे बड़ी बैटरी सेल निर्माण फैक्ट्री होगी। इससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर-व्हिलर निर्माण में मदद मिलेगी।

OLA ने सेल में बनाया रिकॉर्ड

OLA पिछले 9 माह से सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली दोपहिया कंपनी बनी हुई है। मई में ओला ने 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर और इससे पहले अप्रैल में 30 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी। बता दें कंपनी के 4 kWh के बैटरी पैक से लैस ओला S1 Pro की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है, जबकि 3 KWh बैटरी पैक से लैस S1 की कीमत 1,29,999 रुपये और 3 KWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ S1 Air की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरु होती है।

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 21, 2023 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें