---विज्ञापन---

CNG फ‍िटेड कार खरीदें या बाहर से लगवाएं, आप भी हैं कन्‍फ्यूज? यहां जानें जवाब

Cng kit installation after market or company fitted details in hindi: बाजार में सीएनजी किट 32000 से शुरू हो जाती हैं। कंपनी फिटेड सीएनजी कार की लीकेज, इलेक्ट्रिक कई मानकों पर सेफ्टी की जांच होती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 16, 2023 11:52
Share :
cng kit installation after market better or not cng kit installation after market price company fitted cng cars vs outside cng company fitted cng cars india
cng kit installation

Cng kit installation after market or company fitted details in hindi: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग सीएनजी कारों का रुख कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर कार निर्माता कंपनियां भी लगातार मार्केट में कई नई सीएनजी गाड़ियां लेकर आ रही हैं। बाजार में पुरानी पेट्रोल गाड़ियों के लिए आफ्टर मार्केट CNG किट लगवाने का भी ऑप्शन मौजूद है। वहीं, नई पेट्रोल कारों के मुकाबले कंपनी फिटेड सीएनजी कारों को खरीदना थोड़ा महंगा पड़ता है। जबकि कंपनी फिटेड के मुकाबले पुरानी कार में सीएनजी किट लगवाना सस्ता सौदा है। अब यहां सवाल यह उठता है कि आफ्टर मार्केट CNG किट लगवाना सही है या कंपनी फिटेड सीएनजी कार लेना हमारे बजट के लिए फायेदमंद होगा।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें Cng kit installation after market or company fitted क्या सही 

---विज्ञापन---

ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से इंस्टॉलेशन

जानकारों के अनुसार सीएनजी केवल पेट्रोल कार में लगती है। यह डीजल इंजन में काम नहीं करती। अगर आपके पास पुरानी पेट्रोल कार है तो उसमें बिना झिझक सीएनजी किट इंस्टॉल करवा सकते हैं। पुरानी
कार में कंपनी फिटेड के मुकाबले आफ्टर मार्केट सीएनजी किट लगवाना बेहद सस्ता पड़ता है। बस बाहर से किट लगवाते हुए हमें अपने सर्विस सेंटर या मैकेनिक का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। किसी ऑथराइज्ड या रजिटर्ड सर्विस सेंटर से ही किट लगवाएं।

---विज्ञापन---

आफ्टर मार्केट CNG किट और कंपनी फिटेड में यह है अंतर

आफ्टर मार्केट सीएनजी किट कंपनी फिटेड के मुकाबले कम सेफ रहती है। कंपनी किट लगवाने से पहले सुरक्षा, माइलेज, कार क्षमता समेत कई पहलुओं पर उस किट की जांच करती है। वहीं, आफ्टर मार्केट जो किट आप लगवा रहें हैं वह आपकी कार के इंजन क्षमता को सपोर्ट करे यह जरूरी है। कंपनी फिटेड में आफ्टर मार्केट के मुकाबले एक्सपीरियंस मैकेनिक होते हैं। जिससे शॉर्ट सर्किट या इंजन में खराबी आने का चांस कम होता है। बाजार में 32000 से लेकर 50000 के बीच अच्छी कंपनी की सीएनजी किट उपलब्ध है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Dec 16, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें